कनेक्शन विच्छेद करने के बाद चोरी की बिजली का उपयोग करने वाले 06 उपभोक्ताओं का मामला न्यायालय में प्रस्तुत
अंबिकापुर। कार्यपालक निर्देशक अंबिकापुर के निर्देशानुसार अंबिकापुर (शहर) में विद्युत बिल बकाया राशि वसूली हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत विद्युत बिल बकायादारों के विद्युत लाइन विच्छेदन करने की कार्रवाई की जा रही है।
अंबिकापुर (शहर) संभाग में लगभग 33.18 करोड़ विद्युत बिल बकाया राशि उपोक्ताओं के विरूद्ध है, जिनकी वसूली का लक्ष्य रखा गया है। सघन बिजली बिल वसूली अभियान के तहत 01 जनवरी से 17 जनवरी तक 185 बकायादार उपभोक्ताओं के परिसर का विद्युत लाइन विच्छेदन करने के उपरान्त 50.44 लाख रुपये की वसूली की गई। जिन उपभोक्ताओं द्वारा पूर्ण रूप या किस्तों में भुगतान नहीं किया गया, ऐसे उपभोक्ताओं की विद्युत लाइन विच्छेद कर दिया गया है। बिजली बिल वसूली का अभियान नियमित जारी रहेगा। विद्युत लाइन विच्छेदन के उपरांत उपभोक्ता शिवचरण सोनकर, सत्तीपारा बकाया राशि 0.98 लाख रुपये, सरजदेव सोनी घुटरापारा बकाया राशि 22.76 लाख, हासीम खान रसुलपुर बकाया राशि 1.25 लाख, श्रीमती शमीमा खातुन मोमिनपुरा बकाया राशि 1.30 लाख, राकेश सोनी चांदनी चौक बकाया राशि 1.22 लाख, नन्हेलाल गुप्ता केदारपुर बकाया राशि 1.27 लाख के द्वारा स्वयं लाइन जोड़कर विद्युत का उपयोग किया जा रहा था, इनके विरुद्ध विद्युत चोरी का प्रकरण विद्युत अधिनियम 135 के तहत न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। कार्यपालन यंत्री (शहर) संभाग ने विद्युत बिल बकायादारों से आग्रह किया है कि विद्युत लाइन विच्छेदन से होने वाली असुविधा एवं आर्थिक बोझ से बचने के लिए विद्युत बिल का भुगतान समय पर करें।

Spread the love