बिश्रामपुर। सड़क सुरक्षा माह अभियान में आज पुलिस द्वारा एसईसीएल की बारूद वाहन व बस के दस्तावेज का जांच किया गया। जांच में बस का परमिट फेल होने पर कार्यवाही की गई है। गौरतलब है कि शासन के निर्देशानुसार जिले भर में सड़क सुरक्षा माह अभियान सुरजपुर जिले में चलाया जा रहा है। अभियान के तहत एसएसपी प्रशांत सिंह ठाकुर के निर्देश पर अलग अलग कार्यक्रम कर वाहन की सघन जांच पड़ताल की जा रही है। इसी तारतम्य में शनिवार को एसएसपी प्रशांत सिंह ठाकुर के निर्देश पर साइबर प्रभारी राकेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पर छत्तीसगढ़ ढाबा के समीप वाहनों की सघन जांच अभियान चलाई गई। यहां पर जांच के दौरान एसईसीएल रेहर खदान तक कोल कर्मियों को लेकर जाने व आने वाली एक बस के अलावा एसईसीएल की बारूद वाहन का भी जांच पड़ताल किया गया। मौके पर किसी भी वाहन चालकों द्वारा उचित दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए जाने पर सभी वाहनों को बिश्रामपुर थाना परिसर में खड़ा करा दिया गया था। इसके बाद एसईसीएल प्रबंधन द्वारा बारूद वाहनों के दस्तावेज को बिश्रामपुर पुलिस के सुपुर्द किए जाने पर बारूद वाहनों को छोड़ दिया गया लेकिन जांच के दौरान जब्त की गई कोल कर्मियों को ढोने वाली बस क्रमांक सीजी 29 एई 5996 के दस्तावेज मिलान में परमिट फेल पाया गया है, जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है।