बिश्रामपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण समाप्त किए जाने के विरोध में आज सर्व पिछड़ा वर्ग महासभा द्वारा भटगांव विधायक व कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के निवास का घेराव कर ज्ञापन सौंपा गया है। गौरतलब है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में छग सरकार द्वारा पंचायत राज संशोधन अध्यादेश जारी करते हुए पांचवीं अनुसूची में शामिल सरगुजा व बस्तर संभाग के सभी जिलों में अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को समाप्त कर दिया गया है। इसी तारतम्य सर्व पिछड़ा वर्ग महासभा द्वारा शुक्रवार को भटगांव विधायक व कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के गृह निवास ग्राम पंचायत वीरपुर में ढोल नगाड़े के साथ पहुंचकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम ज्ञापन सौंपकर घेराव करते हुए विरोध दर्ज कराया गया। इस दौरान महासभा के बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद थे।

Spread the love