अंबिकापुर। नाबालिग को बहला-फुसलाकार भगा ले जाने और जबरन दुष्कर्म करने के मामले में गांधीनगर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक 06 जून 2024 की रात को गांधीनगर थाना क्षेत्र से घर से बिना बताए नाबालिग लड़की गायब हो गई थी। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला। इसकी रिपोर्ट थाना में स्वजन 10 जून को दर्ज कराए थे और अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का संदेह व्यक्त किया था। रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में गुम इंसान कायम कर मामले में धारा 363 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। विवेचना में लगी पुलिस टीम नाबालिग के तलाश में लगी थी। इसी बीच नाबालिग को स्वजन खोज निकाले और उसे थाना में लाकर पेश किए। मामले में अग्रिम कार्रवाई करते हुए महिला अधिकारी जब नाबालिग से पूछताछ की तो उसने अमन कुमार बुन्देलखंडी के द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और जबरन दुष्कर्म करने की जानकारी दी। पुलिस टीम ने अमन कुमार बुन्देलखंडी 21 वर्ष, निवासी मिशन रोड राजपुर को हिरासत में लिया और पूछताछ की तो उसने शादी करने का झांसा देकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करना स्वीकार किया। प्रकरण में धारा 376 (2-ढ), 376(3), भादवि एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 6 जोड़कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है। कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, सहायक उप निरीक्षक विपिन तिवारी, महिला प्रधान आरक्षक अंजू भगत, महिला आरक्षक तेजश्वरी, आरक्षक घनश्याम देवांगन सक्रिय रहे।

Spread the love