Realme आज भारतीय बाजार में एक नई स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम Realme 14 Pro है। इस सीरीज में Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ यूजर्स को मिलेंगे। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इसके फीचर्स और डिजाइन की जानकारी दी है।
Realme 14 Pro सीरीज में रंग बदलने वाले बैक पैनल है। नया डिजाइन, दमदार प्रोसेसर और शानराद कैमरा जैसे कई खास फीचर्स इस सीरीज मिलने वाले हैं। आइए जानते हैं इस सीरीज के बारे में…
रंग बदलने वाली बैक पैनल तकनीक
Realme 14 Pro सीरीज में सबसे पहले देखने को मिलेगा इसका अनोखा डिजाइन। इसमें रंग बदलने वाला रियर पैनल होगा, जो ब्रांड के लिए पहली बार पेश किया जा रहा है। Realme ने इस सीरीज को साबर ग्रे और पर्ल व्हाइट फिनिश के साथ डिजाइन किया है।
साबर ग्रे वर्जन में वेगन लेदर बैक मिलेगा, जबकि पर्ल व्हाइट वर्जन में एक खास कोल्ड-सेंसिटिव तकनीक दी गई है, जो तापमान 16°C से नीचे जाने पर अपना रंग बदल देती है।
कंपनी ने भारत-एक्सक्लूसिव दो कलर ऑप्शन भी पेश किए हैं। Realme 14 Pro के लिए जयपुर पिंक और Realme 14 Pro+ के लिए बीकानेर पर्पल कलर उपलब्ध होंगे। दोनों मॉडल्स में सर्कुलर रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ आधुनिक और आकर्षक डिजाइन होगा।
स्मार्ट डिस्प्ले और ट्रिपल कैमरा सेटअप
Realme 14 Pro सीरीज में क्वाड-कर्व डिस्प्ले मिलेगा, जो 1.5K रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करेगा। इस डिस्प्ले में शानदार अनुभव मिलेगा।
कैमरा के मामले में भी यह सीरीज काफी दमदार होगी। Realme ने पुष्टि की है कि इसमें ट्रिपल-कैमरा सेटअप होगा, जिससे यूजर्स को बेहतरीन फोटोग्राफी का अनुभव मिलेगा।
यह स्मार्टफोन पानी के अंदर भी फोटोज क्लिक कर पाएंगे, जो इसे और भी खास बनाता है। कैमरा स्पेसिफिकेशंस का खुलासा अभी नहीं किया गया है।
प्रोसेसर और बैटरी
Realme 14 Pro सीरीज में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 चिपसेट मिलेगा, जो स्मार्टफोन को तेज और सहज प्रदर्शन प्रदान करेगा।
बैटरी की बात करें तो, इसमें 6000mAh की टाइटन बैटरी दी जाएगी, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह बैटरी लंबे समय तक चलने के लिए डिजाइन की गई है, जिससे यूजर्स को बिना चिंता के पूरे दिन स्मार्टफोन का उपयोग करने का अनुभव मिलेगा।
ये खबर भी पढ़ें- मोबाइल डिजाइन में हुआ बड़ा बदलाव, लीक प्रोमो इमेज से खुलासा
प्राइस
Realme 14 Pro सीरीज को Realme 13 Pro सीरीज का सक्सेसर माना जा रहा है, जो पिछले साल जुलाई में लॉन्च की गई थी।
Realme 13 Pro की शुरुआती कीमत 26,999 रुपये थी, जबकि Pro+ मॉडल की कीमत 32,999 रुपये थी। संभावना है कि Realme 14 Pro सीरीज भी इसी प्राइस रेंज में लॉन्च की जाएगी।