रायपुर । रायपुर की सुजैन खान ने मिसेज यूनिवर्स 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। यह खिताब जीतकर सुजैन ने भारत और छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया है। अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन थाईलैंड में हुआ। इसमें भारत की ओर से रायपुर की सुजैन ने भाग लिया।
जेके फाउंडेशन (इंटरनेशनल) ने यह प्रतियोगिता आयोजित की थी। 121 देशों की सुंदरियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के तीन राउंड्स में सुजैन ने अपनी सुंदरता, आत्मविश्वास और प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया और खिताब अपने नाम कर लिया।
सुपरमॉडल और टीवी एक्ट्रेस हैं सुजैन खान
सुजैन एक जानी-मानी सुपरमॉडल और टीवी एक्ट्रेस है। वह न सिर्फ रायपुर बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में काफी मशहूर हैं। वह इंश्योरेंस कंपनी की तरफ से MDRT अवार्ड भी जीत चुकी हैं।
सुजैन खान की यह उपलब्धि देश और राज्य के लिए गर्व की बात है। उनकी इस उपलब्धि ने छत्तीसगढ़ और भारत को वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान दिलाई है।
इस प्रतियोगिता के दौरान नशा ग्रुपर के ओनर रणदीप अरोड़ा, एंकर और सेलिब्रिटी लकी तरार, मिस थाईलैंड किम शाह और रशियन एक्ट्रैस सहित कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्व मौजूद रहे।

Spread the love