उदयपुर पुलिस ने आरोपी को रात में ही किया गिरफ्तार, भेजा जेल
उदयपुर। थाना क्षेत्र में एक युवक के द्वारा 5 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। बच्ची ने इसकी जानकारी अपनी दादी और मां को दी। इसके बाद स्वजन उदयपुर थाना पहुंच कर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराए। पुलिस ने बच्ची का चिकित्सकीय परीक्षण कराया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना से गांव में आक्रोश का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी राजेश उर्फ टकलू पण्डो 22 वर्ष और कक्षा पहली में पढ़ने वाली पीड़ित बच्ची एक ही गांव के हैं। रविवार की शाम लगभग 5 बजे शराब के नशे में धुत्त होकर बच्ची को बिस्किट दिया और उसे घुमाते जंगल की ओर ले गया और यहां दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद वहीं छोड़कर फरार हो गया। घटना की जानकारी जैसे गांव के लोगों को मिली, लोग आक्रोशित हो गए। स्वजन थाने पहुंच कर घटनाक्रम से अवगत कराए, जिस पर तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए उदयपुर थाने में पॉक्सो एक्ट की धारा 4 और 6, बीएनएस की धारा 64 और 65 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर के नेतृत्व में टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए निकली और उसे देर रात 1.30 बजे गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया करके न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। आरोपी ने कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबूल कर लिया है। कार्रवाई में प्रधान आरक्षक राजेश चतुर्वेदी, देवेंद्र सिंह, सूरजबली सिंह, महिला आरक्षक प्रियंका तिर्की शामिल रहे।