भारतीय ग्राहकों के बीच टोयोटा (Toyota) की कारों को हमेशा से खूब पसंद किया जाता है। टोयोटा ने बीते महीने यानी दिसंबर, 2024 में हुई बिक्री का डेटा रिलीज कर दिया है। बता दें कि इस दौरान टोयोटा इनोवा ने बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल किया। इनोवा की इस बिक्री में टोयोटा हायक्रॉस और क्रिस्टा भी शामिल है। टोयोटा इनोवा ने इस दौरान 24 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 9,700 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी दिसंबर, 2023 में टोयोटा इनोवा को कुल 7,832 नए ग्राहक मिले थे।
दूसरे नंबर पर ही टोयोटा हायराइडर
बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टोयोटा हायराइडर रही। टोयोटा हायराइडर ने इस दौरान 4 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 4,770 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टोयोटा ग्लैंजा रही। टोयोटा ग्लैंजा ने इस दौरान 15 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 3,487 यूनिट कार की बिक्री की। इसके अलावा, चौथे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टोयोटा टैसर रही। टोयोटा टैसर ने इस दौरान कुल 2,628 यूनिट कार के बिक्री की।

सिर्फ 170 यूनिट बिकी टोयोटा हीलक्स
दूसरी ओर पांचवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टोयोटा फॉर्च्यूनर रही। टोयोटा फॉर्च्यूनर ने इस दौरान 29 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 2,206 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि छठे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टोयोटा रूमियन रही। टोयोटा रूमियन ने इस दौरान 113 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 1,775 यूनिट कार की बिक्री की। वहीं, सातवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टोयोटा हीलक्स रही। टोयोटा हीलक्स ने इस दौरान 47 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 170 यूनिट फोर–व्हीलर की बिक्री की।

नौवें नंबर पर रही टोयोटा वेलफेयर
टोयोटा की बिक्री लिस्ट में आठवें नंबर पर कैमरी रही। टोयोटा कैमरी ने इस दौरान सिर्फ 88 यूनिट कार की बिक्री की। बता दें कि इस दौरान टोयोटा कैमरी की बिक्री में सालाना आधार पर 51 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। जबकि नौवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टोयोटा वेलफेयर रही। टोयोटा वेलफेयर को इस दौरान 63 ग्राहक मिले। बता दें कि इस दौरान टोयोटा वेलफेयर की बिक्री में 70 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी देखी गई।

Spread the love