अंबिकापुर। दोपहिया वाहन चोरी के मामले में मणिपुर थाना पुलिस ने विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार करके चोरी किया गया बुलेट मोटरसायकल बरामद कर लिया है।
जांजगीर चांपा जिले के ग्राम निमोही, थाना डबरा निवासी इंजीनियर सुकदेव डनसेना ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह वर्तमान में ग्राम लक्ष्मीपुर में शेखर चौधरी के यहां किराए के मकान में रहता हैं। 05 जनवरी की रात को वे अपना बुलेट मोटरसायकल क्रमांक सीजी 15 डीवाई 9870 को मकान में चैनल गेट के अंदर खड़ा किए थे। 05 जनवरी की रात लगभग 08 बजे से 06 जनवरी की रात 08 बजे के बीच किसी ने मोटरसायकल चोरी कर लिया। काफी तलाश के बाद भी मोटरसायकल का पता नहीं चला। पुलिस मामले में धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लगी थी। इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्रे कलर के बुलेट मोटरसायकल में नमनाकला पावर हाउस साइड घूम रहा है। बताया गया था कि गाड़ी का चाभी एवं नंबर प्लेट नहीं लगा है। गाड़ी के पेट्रोल टंकी का लॉक भी टूटा हुआ है। संदेही को नमनाकला पॉवर हाउस के पास से पकड़कर पुलिस बुलेट वाहन के संबंध में पूछताछ की तो वह टाल-मटोल करने लगा। पुलिस टीम ने विधि से संघर्षरत बालक से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने घर के अंदर से घटना दिनांक को बुलेट मोटरसायकल चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने बालक के कब्जे से बुलेट मोटरसायकल जप्त कर लिया है और उसे गिरफ्तार कर न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी मणिपुर उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, प्रधान आरक्षक महेश्वर शरण सिंह, प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, आरक्षक उमाशंकर साहू, कुश सोनी अतुल शर्मा, अनिल सिंह एवं साइबर सेल से प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, आरक्षक अशोक यादव, रमेश राजवाड़े सक्रिय रहे।