अंबिकापुर। सरगुजा जिले के सीतापुर में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दबिश देकर बीईओ, बड़े बाबू और एक शिक्षक को 15 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में हिरासत में लिया है।
जानकारी के मुताबिक सहायक शिक्षक चमर साय पैकरा, जशपुर जिले के बागबहार स्कूल में पदस्थ हैं। इन्होंने शिकायत की थी कि उनके स्थानांतरण के बाद वेतन आहरण के लिए एलपीसी (अंतिम वेतन प्रमाण पत्र) और सेवा पुस्तिका देने के एवज में विकासखंड शिक्षा अधिकारी मिथिलेश सिंह सेंगर, बाबू राजकुमार प्रसाद और शिक्षक अनुराग बरई ने 15 हजार रुपये रिश्वत मांगा था। शिकायत की जांच के बाद 10 जनवरी को एसीबी ने ट्रैप लगाकर तीनों आरोपियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। इनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और 12 के तहत मामला दर्ज किया गया है। छत्तीसगढ़ एसीबी की यह कार्रवाई शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर सख्त संदेश देती है। विभाग में पारदर्शिता सुनिश्चित करने व भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की यह सक्रियता कर्मचारियों के लिए नजीर बन सकती है।