अंबिकापुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सरगुजा के निर्देशानुसार व सिविल सर्जन एवं डीपीएम के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित 88 बच्चों का जांच एवं उपचार एमएमआई नारायणा अस्पताल रायपुर के डॉ. सुमन्ता शेखर पाढ़ी ने किया। इस दौरान 25 बच्चों में जन्मजात हृदय रोग होने की पुष्टि हुई। इनका इलाज चिरायु योजना अंतर्गत नि:शुल्क किया जाएगा। इस दौरान प्रभारी डीन डॉ. रंजना आर्या, अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरसी आर्या, अविनाशी कुजूर विभागाध्यक्ष स्त्री रोग, डॉ. सुमन सुधा तिर्की विभागाध्यक्ष शिशु रोग, डॉ. शागिल विभागाध्यक्ष मेडिसिन विभाग, डॉ. अंकित गुप्ता असिटेंट प्रोफेसर, डॉ. हेमराज, डॉ. इंदु, डॉ. वीणा, डॉ. प्रभंजन, अस्पताल सलाहकार स्वास्ति शुक्ला, सहायक नर्सिंग अधीक्षिका द्रुपति राज, डायटिशियन सुमन सिंह, प्रिया परिडा, ललिता बरवा सहित जिले के समस्त आरबीएसके दल व अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।