घटना में दो ग्रामीण हुए थे घायल, एक की अस्पताल लाते तक हो गई थी मौत
अंबिकापुर। संकरे रास्ते में जान-बूझकर तेज एवं लापरवाही से वाहन चलाकर एक्सीडेंट करने के मामले में लुंड्रा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन को जप्त कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक बीते 01 जनवरी को थाना लुंड्रा के ग्राम करगीडीह निवासी आलम साय सांडिल्य की मौत के मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया था। मामले की अग्रिम जांच में पुलिस ने पाया कि 01 जनवरी को पिकअप क्रमांक सीजी 15 डीएन 3518 में बहेराडीह के कुछ लोग पिकनिक मनाने गागर नदी बांध में आए थे। खाना-पीना करके वे अपना सामान पिकअप वाहन में डालने के बाद चालक पिकअप को काफी तेजी से आगे बढ़ाया। चालक भोला यह जानते हुए भी कि बांध का मेड़ बहुत संकरा है, कई लोग आना-जाना कर रहे हैं, तेज गाड़ी चलाने पर किसी को भी ठोकर लग सकता है और बड़ी घटना घट सकती है, ये सब जानते हुए भी बहुत तेज गति में गाड़ी चलाया और पास में ही खड़े आलम साय को ठोकर मारने के बाद गाड़ी उसके ऊपर से चलाते हुए पार कर दिया और तेज रफ्तार में भाग गया। भागते समय मृतक के साथ चल रहे एक अन्य को भी चोट आई है। एक्सीडेंट से आलम साय बुरी तरह से घायल हो गया था, उसके पेट, सीना में पिकअप का चक्का चढ़ गया था, जिसे इलाज के लिए मिशन अस्पताल अंबिकापुर ले गए। यहां चिकित्सक ने चेक करके आलम साय को मृत घोषित कर दिया। मामले में लुंड्रा थाना पुलिस ने पिकअप वाहन के चालक भोला उर्फ बोला उ$र्फ गुलाम गोस के विरूद्ध थाना लुंड्रा में धारा 105 बी.एन.एस. का मामला कायम करके जांच, विवेचना में लिया। पुलिस टीम ने वाहन स्वामी को नोटिस देकर वाहन ड्राइवर के संबंध में पूछताछ किया, तो वह बताया कि घटना दिनांक व समय को उक्त पिकप वाहन को भोला उर्फ बोला उर्फ गुलाम गोस चला रहा था। आरोपी पिकअप चालक भोला उर्फ बोला 18 वर्ष, निवासी बहेराडीह को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ की तो उसने घटना कारित करना स्वीकार किया। वाहन स्वामी द्वारा घटना कारित पिकअप वाहन को पेश किया, जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी लुंड्रा उप निरीक्षक शिशिरकान्त सिंह, सहायक उप निरीक्षक विजय गुप्ता, प्रधान आरक्षक मानिकराम, आरक्षक बहाल राम, इबनुल खान, निरंजन बड़ा, वीरेंद्र खलखो सक्रिय रहे।