बलरामपुर। सरगुजा वन्यजीव संरक्षण और अवैध वन गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत वन विभाग कोदौरा रेंज और पुलिस चौकी डौरा की संयुक्त गश्ती टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार की रात करीब आठ बजे मुखबिर की सूचना पर कोचली खारापारा इलाके में एक संदिग्ध स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक सीजी 13सी 3875 की तलाशी लेने पर उसमें साल की लकड़ी के 15 नग चिरान (कुल 0.255 घन मीटर) अवैध रूप से लदे पाया गया। वाहन को जितेंद्र अगरिया (30) निवासी भनौरा, बलरामपुर चला रहा था।
गश्ती टीम ने वाहन और चिरान को जब्त कर लिया और वन अपराध पीओआर क्रमांक 19709/03 के तहत मामला दर्ज किया। यह कार्रवाई भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26(1) (क) (च), 41, 42, 52(4) और वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 27, 29, 31, 50, 51 के तहत की गई। संयुक्त गश्ती अभियान का नेतृत्व सीएफ वन्यप्राणी कृष्णा राम बढ़ई के निर्देशन और उपनिदेशक एलीफेंट रिजर्व सरगुजा श्रीनिवास तैनेटी के मार्गदर्शन में किया गया। अधीक्षक सेमरसोत अभ्यारण्य और गेम रेंज कोदौरा के गेम रेंजर अजय कुमार सोनी ने सतत निगरानी करते हुए सफल कार्रवाई की। वन विभाग की इस कार्रवाई से अवैध लकड़ी तस्करों में हड़कंप मच गया है।

Spread the love