घायल बाइक सवारों का चल रहा इलाज, मौके पर आग लगने से बनी खतरे की स्थिति
उदयपुर। सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को सुबह करीब 11 बजे नेशनल हाइवे 130 डांडगांव में स्थित कदम झाड़ के पास एक डीजल से भरी टैंकर दोपहिया वाहन सवारों को बचाते अनियंत्रित होकर एक खपरैल मकान में घुस गई। घटना में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए और मकान का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वाहन से डीजल लीक होने लगा और आग लगने से खतरे की स्थिति बन गई, जिसे फायर ब्रिगेड की मदद से बुझाया गया।
जानकारी के मुताबिक टैंकर क्रमांक यूपी 65 एफटी 0865 लेकर चालक मुजफ्फरनगर से दीपका कोरबा जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवारों को बचाने का प्रयास करते हुए चालक टैंकर का स्टेयरिंग काटा और टैंकर हिरेश चंद्र कुर्रे के मकान में जाकर घुस गई। घटना के वक्त हिरेश की 21 वर्षीय बहन पूजा और उनकी मां घर के अंदर खाना बना रही थीं। अचानक घर के भरभराकर गिरने की आवाज को सुनकर दोनों किसी तरह बाहर निकलीं, जिससे किसी प्रकार के अनहोनी जैसी स्थिति नहीं बनने पाई। इधर टैंकर की चपेट में आए बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, इन्हें सीएचसी उदयपुर भेजा गया। बताया जा रहा है कि टैंकर से लीक हो रहा डीजल संभवत: चूल्हे की आग तक पहुंच गया और आग फैलने लगी। सूचना पर फायर बिग्रेड के साथ फायरमैन पहुंचे और आग पर काबू पाया। मौके पर उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चन्द्राकर, प्रधान आरक्षक चंद्र प्रकाश टंडन, आरक्षक देवेन्द्र सिंह, विवेक, सैनिक नन्दलाल पहुंचे और खतरा टलते तक घर में मौजूद लोगों को सुरक्षित स्थान में पहुंचाया। पुलिस ने टैंकर चालक को हिरासत में ले लिया है। टैंकर को हाइड्रा वाहन की मदद से मौके से हटा दिया गया है।

Spread the love