अंबिकापुर। घर के बाहर ज्वलनशील पदार्थ फंेककर क्षति पहुंचाने के मामले में गांधीनगर थाना पुलिस ने 02 विधि से संघर्षरत बालक समेत कुल 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार एवं घटना के दौरान प्रयुक्त मोबाइल बरामद किया गया।
चठिरमा निवासी संजीत कुमार व्यापारी पिता सुनिल रंजन व्यापारी ने पुलिस को बताया था कि 22 दिसम्बर की रात को वे अपने परिवार सहित घर पर सो रहे थे। 23 दिसम्बर को अलसुबह 04.14 बजे उन्होंनेे घर के सामने लगे कांच के ग्रिल पर पटाखा फूटने जैसा तेज आवाज सुनकर जब वे अपने कमरे से बाहर निकले तो घर के सामने लगे कांच के ग्रिल का शीशा टूटा हुआ था। अन्दर सोफा के कवर में आग लगा था, तेज पेट्रोल की गंध आ रही थी। एक छोटा कांच का बोतल भी मौके पर पड़ा हुआ था। आग को बुझाने के बाद वे बाहर निकले तो कुछ नहीं दिखा। अपने घर में लगे सीसीटीव्ही का फुटेज जब उन्होंने चेक किया तो सामने आया कि घर के सामने सड़क पर सफेद रंग की स्विफ्ट कार में आए 02 व्यक्ति कार से बाहर निकले और किसी चीज में आग लगाकर उसके घर के तरफ फेके थे। इसके बाद तेज धमाके जैसा आवाज सुनने को मिला। इसके बाद कार सवार अंबिकापुर की ओर रवाना हो गए, जिन्हें वह पहचान नहीं पाया। व्यवसायी ने परिवार व घर को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से ज्वलनशील पदार्थ घर में फेंकने की संभावना व्यक्त करते हुए घटना की जानकारी थाना गांधीनगर पुलिस को दी थी। रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में धारा 326(जी) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने विवेचना में लिया था। मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल के निर्देशन में आरोपियों के तलाश में लगी पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटनास्थल से कांच का एक देशी शराब का बोतल में कपड़े का पालिता लगा होना एवं उसमें अल्प मात्रा में पेट्रोल पाया गया, जिस पर प्रकरण में धारा 109(1), 61(2) बी.एन.एस. जोड़ा गया। आरोपियों के संबंध में तकनीकी जानकारी प्राप्त कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का पुलिस ने अवलोकन किया और घटना में प्रयुक्त वाहन की पहचान कर संदेहियों के संबंध में तकनीकी जानकारी प्राप्त की और मामले मे शामिल 02 विधि से संघर्षरत बालक समेत 05 आरोपियों उदय भान सिंह 18 वर्ष निवासी ग्राम भिट्ठीकला केराकछार थाना मणीपुर हाल मुकाम गंगापुर, सुधांशु राय उर्फ चिनु 18 वर्ष निवासी शिवधारी कॉलोनी, रौनक भारद्वाज पिता सुशील भारद्वाज 18 वर्ष निवासी नवापारा चर्च ग्राउंड के सामने को गिरफ्तार किया। विधि से संघर्षरत बालक एवं आरोपियों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त वाहन क्रमांक सीजी 15 डीपी 3312 एवं मोबाइल को भी पुलिस ने बरामद किया है। इन्हें गिरफ्तार करके न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, उप निरीक्षक रश्मि सिंह, उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक सी.पी. तिवारी, सहायक उप निरीक्षक राकेश मिश्रा, स्पेशल टीम प्रभारी विवेक पाण्डेय, आरक्षक अरविन्द उपाध्याय, ऋषभ सिंह, बृजेश राय, अतुल सिंह, सत्येन्द्र दुबे, संजीव चौबे, आनंद गुप्ता, अमित विश्वकर्मा, राहुल सिंह, मनीष सिंह, रमेश राजवाड़े सक्रिय रहे।

Spread the love