मामला शेयर ट्रेडिंग के लेन-देन से जुड़ा, पुलिस जांच में जुटी
अंबिकापुर। पीएटी की तैयारी कर रहे छात्र का अपहरण करके कार सवारों के द्वारा बांस बाड़ी में ले जाकर मारपीट करने और बंधक बनाकर रखने के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामला शेयर ट्रेडिंग के लेनदेन से जुड़ा बताया जा रहा है।
मायापुर पार्षद गली निवासी साहिल अंसारी उर्फ सानू पिता कलीम अंसारी 21 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि कक्षा 12वीं की पढ़ाई करने के बाद वह पीएटी की तैयारी कर रहा है। 6 जनवरी को वह शाम करीब 6.0 से 7 बजे के बीच अपने पड़ोसी आसिफ अली ऊर्फ मुन्ना के साथ प्रतापपुर चैक में अपने दोस्तों से मिलने गया था। इसी बीच एक स्विफ्ट डिजायर वाहन में अंकित सिंह व अभिजित तिवारी आए और उसे जबरन अपने कार में बैठाकर कार का गेट को लॉक करके बांस बाड़ी ले गए। यहां उसके साथी पोलो सिंह व 02 अन्य व्यक्ति थे। यहां पर पहले से ही उसका साथी वंश दुबे को पकड़कर रखे थे, जिसके साथ मिलकर वह शेयर ट्रेडिंग करता है। यहां लाने के बाद दोनों उससे व वंश दुबे से शेयर ट्रेडिंग के लिए दिए हुए पैसे की मांग करने लगे। जब वह शेयर ट्रेडिंग में नुकसान होने की जानकारी दिया तो सभी उसे रात भर बांधकर रखे थे और जान से मारने की धमकी देने लगे। इस दौरान एक लड़का उसको चार-पांच झापड़ मारा और उसे अपने घर वालों को फोन करने के लिए बोले। इनके द्वारा पैसा या चेक लाने के लिए कहा गया। इसके बाद वह अपने पिता को फोन करके बताया कि अंकित सिंह, अभिजित तिवारी व पोलो सिंह पैसे की मांग कर रहे हैं और उसको बांधकर रखे हैं। साहित ने अपने पिता को प्रतापपुर नाका के पास रुपये लेकर आने के लिए कहा, साथ ही बताया कि उसको मारने-पीटने की धमकी दे रहे हंै। पिता से बात होने के बाद आरोपी साहिल और वंश को लेकर साई बाबा स्कूल के पीछे सरगंवा ले गए और जहां से भी हो, आज ही पैसा वापस करो कहते हुए मारने-पीटने की धमकी देने लगे। इसके बाद वह पुन: अपने चाचा नसीम अंसारी को फोन करके पैसे की व्यवस्था करने के लिए कहा। सभी दोनों को पुन: शिवधारी तालाब के पास लेकर आए, यहां उसके चाचा का फोन आया। चाचा ने कहा कि तुम्हारी मम्मी थाने में रिपोर्ट करने जा रही है, यह सुनकर आरोपी उसे प्रतापपुर नाका के पास छोड़कर भाग गए और वंश दुबे को अपने साथ ही रखे थे। इनके द्वारा केस नहीं करने की धमकी भी दी गई। रिपोर्ट पर केस दर्ज करके पुलिस मामले की जांच कर रही है।