अंबिकापुर। शहर की शिवांशी वर्मा ने महज 3 वर्ष की उम्र में किड्स ऑफ छत्तीसगढ़ के मॉडलिंग शो में जीत हासिल करके अपने परिवार और सरगुजा वासियों का मान बढ़ाया है। वे होटल मैनेजमेंट का काम करने वाले महाराजा गली निवासी रिशु वर्मा-रुचि सिन्हा की पुत्री हैं।
बता दें कि केटीजी क्लब कटघोरा के द्वारा प्रत्येक वर्ष रायपुर, बिलासपुर और कोरबा जिले में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था। आयोजक लक्ष्मी गर्ग और डायरेक्टर किरण की उपस्थिति में यह आयोजन इस बार पुलिस लाइन अंबिकापुर के होटल सिटी इन में किया गया था। केटीजी ग्रैंड फिनाले के किड्स मॉडलिंग में अंबिकापुर निवासी शिवांशी वर्मा ने भाग लिया था। बच्ची ने अपने बेहतर प्रदर्शन से लोगों के दिलों में अपना जगह बनाया और किड्स छत्तीसगढ़ में पहला रैंक हासिल किया। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली शिवांशी वर्मा को किड्स छत्तीसगढ़ का ताज पहनाया गया और उन्हें बधाई, शुभकामनाएं दी गई।