सड़क सुरक्षा रथ को अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
अंबिकापुर। सरगुजा पुलिस द्वारा 36वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 अंतगत यातायात जागरूकता अभियान का प्रारंभ अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में हुआ। अतिथियों ने सड़क सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अभियान अंतर्गत स्कूली बच्चों में जागरूकता लाया जाएगा। हेलमेट रैली, यातायात जागरूकता मैराथन, ऑटो, बस, ट्रक एवं अन्य भारी वाहनों के चालकों व परिचालको के आंखों की जांच, लर्निंग लाइसेंस हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि 36वें सड़क सुरक्षा माह 2025 अंतर्गत जागरूकता अभियान 01 जनवरी से 30 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत जिले में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम एवं शिविर आयोजित किए जाएंंगे। इसी तारतम्य में सोमवार को घड़ी चौक स्थित यातायात कार्यालय से सड़क सुरक्षा माह की शुरुवात की गई। सड़क सुरक्षा रथ को युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर, विधायक अंबिकापुर राजेश अग्रवाल, कलेक्टर सरगुजा विलास भोस्कर एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल सहित नगर के गणमान्य नागरिकों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम के दौरान युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर ने कहा कि वर्तमान समय में बढ़ते आधुनिक साधनों के साथ यातायात के साधनों में काफी बदलाव आया है। सड़क में वाहन चलाने के दौरान सावधानी रखना आवश्यक हैं, युवा आयोग के अध्यक्ष ने खासकर युवाओं को सड़क सुरक्षा के प्रति गंभीर होकर वाहन चलाने की समझाइश दी, साथ ही अपने परिवार के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की। विधायक अंबिकापुर राजेश अग्रवाल ने कहा कि सड़क हादसों को कम करने के लिए प्रति वर्ष सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जाता हैं, यह आम नागरिकों को जागरूक करने की अच्छी पहल है। आमनागरिक जागरूकता अभियान का लाभ उठाकर सड़क सुरक्षा के नियमों को समझें और पालन करें, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी लाया जा सके। कलेक्टर विलास भोस्कर ने कहा कि वर्तमान समय में यातायात के नियमों का पालन कराने के साथ-साथ आम नागरिकों को जागरूक करना अति आवश्यक है। इसी कड़ी में सड़क सुरक्षा रथ यातायात जागरूकता प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा। आम नागरिकों को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए, जिससे सड़क हादसों को कम किया जा सके। कलेक्टर सरगुजा द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई कि दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट का उपयोग करना चाहिए, साथ ही चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का इस्तेमाल कर सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में अपना योगदान देना चाहिए। शहर के गणमान्य नागरिकों ने भी मंच से यातायात की समस्याओं एवं उनके निदान पर अपना वक्तव्य दिया। इस अवसर पर पुलिस मितान एवं एनसीसी कैडेट्स ने संयुक्त नाटक के माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने प्रस्तुति दी। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो, उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स एम.आर. कश्यप, यातायात प्रभारी तृप्ति सिंह राजपूत, पुलिस मितान के सदस्य, पीजी कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स साथ ही नगर के गणमान्य नागरिक व पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
बार-बार नियमों की अवहेलना पर प्रकरण न्यायालय में करेंगे पेश-एसपी
सड़क सुरक्षा माह के अभियान की शुरुवात करते हुए पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने कहा कि सड़क हादसों से हो रही मौत एवं घायलों की वृद्धि सभी के लिए चिंताजनक है। सड़क हादसों को कम करने समाधान के रूप के पूरे देश में 01 जनवरी से 31 जनवरी तक 36वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा हैं, ताकि लोग यातायात के नियमों का पालन करें और सड़क हादसों को कम किया जा सके। पुलिस विभाग अपने साथ में अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य सभी सड़कों की इंजीनियरिंग खामियों, ब्लैक स्पॉट का चिन्हांकन कर प्रभावी कार्रवाई करेगा। आम नागरिकों को यातायात जागरूकता माह के जरिए सड़क सुरक्षा का महत्व बताकर जागरूक करने के साथ-साथ यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर सख्ती बरती जाएगी। बार-बार नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के प्रकरण न्यायालय में पेश किए जाएंंगे, साथ ही ऐसे वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। यातायात जागरूकता रथ पूरे माह जिले के सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूमकर यातायात जागरूकता उत्पन्न करेगा। जनवरी माह भर विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए आम नागरिकों में जागरूकता लाने के लिए सतत अभियान चलाया जाएगा।

Spread the love