पत्नी को लेने भाई के साथ ससुराल गया था, दो घंटे बाद दोनों भाइयों को पुलिस ने छुड़ाया
अंबिकापुर। पत्नी को लेने ससुराल गए युवक के भाई को पड़ोसी के दरवाजे में बैठे देखकर ससुर, सास, पत्नी, साला, साली भड़क गए और दोनों भाईयों को घर के अंदर ले जाकर जमकर मारपीट की। यही नहीं इन्हें रस्सी से बांधकर दो घंटे से रखे थे। पुलिस के संज्ञान में किसी ने मामले को लाया और दोनों भाईयों को छुड़ाया। घटना बलरामपुर जिला के पुलिस चैकी विजयनगर, थाना रामानुजगंज अंतर्गत की है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम कुल्ही निवासी फूलचंद कुमार यादव ने पुलिस को बताया है कि 04.जनवरी को वह अपनी पत्नि को लेने भाई अखलेश के साथ अपने ससुराल गया था। घूमते-फिरते उसका भाई पड़ोसी के दरवाजे में बैठ गया, इनसे ससुराल वालों के संबंध अच्छे नहीं है। ससुराल पक्ष के लोगों की नजर उस पर पड़ी और दुश्मन के यहां बैठे हो कहते हुए उसके भाई अखलेश यादव के साथ गाली-गलौज करने लगे। जब फूलचंद इन्हें समझाने की कोशिश करते हुए गाली देने से मना किया तो उसके ससुर बृजलाल, साला राजेश, पत्नि रीना, साली व सास पानपति दोनों भाईयों को पकड़ कर अपने घर में अंदर ले गए और गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ, मुक्का, लात से मारपीट करने लगे। मारपीट में दोनों भाईयों को चोटें आई है। मारपीट के बाद सभी लोग मिलकर दोनों भाई को रस्सी से बांध दिए और लगभग 02 घण्टे तक बंधक बनाकर रखा। इसकी जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और उन्होंने रस्सी के बंधन से आजाद किया। रिपोर्ट पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 296, 351(2), 115(2), 191(2), 127(2) का मामला दर्ज कर लिया है।