अंबिकापुर में युवती का मोबाइल झपट्टा मारकर छीना, मोबाइल और बाइक जप्त
अंबिकापुर। बाइक सवारों द्वारा राह चलते युवती से झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने के मामले में थाना कोतवाली पुलिस टीम ने चंद घंटों में 02 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल एवं मोबाइल फोन बरामद करने में पुलिस सफल हुई है।
सूरजपुर जिला के रमकोला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भेलकच की सोनामती सिंह ने पुलिस को बताया था कि वह वर्तमान में गांधीनगर थाना क्षेत्र में गंगापुर में किराए के मकान में रहकर मजदूरी करती है। 05 जनवरी की सुबह वह काम करने जेल रोड गुरुद्वारा के पास से पैदल मोबाइल में बात करते हुए जा रही थी, उसी समय पीछे से दो व्यक्ति बाइक से आए और मोबाइल को झपट्टा मारकर छीनते भाग गए। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में धारा 304(2), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने विवेचना में लिया था। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर प्रार्थिया का कथन लिया और मोबाइल लूटने वाले आरोपियों के तलाश में लगी थी। इस दौरान संदेही संदीप यादव पिता कुंवर यादव 25 वर्ष निवासी कण्डोरा, थाना कुनकुरी, जिला जशपुर व ऋतिक कुमार पैंकरा पिता सुखन साय पैकरा 22 वर्ष निवासी बरटोली भागलपुर, जशपुर पुलिस के हाथ लगे। इन्हें हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ की तो आरोपियों ने झपट्टा मारकर मोबाइल ले जाना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल क्रमांक सीजी 14 एमएन 4683 एवं छीने गए मोबाइल को पुलिस ने जप्त किया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। मामले का आरोपी संदीप यादव के विरुद्ध थाना कुनकुरी में पूर्व में भी कई अपराधिक रिकार्ड दर्ज हंै, आरोपी कुनकुरी थाना क्षेत्र का निगरानी बदमाश है। कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक शत्रुघन सिंह, आरक्षक विवेक राय, रमन मंडल, संजीव पांडे, लाल भवन सिंह, मंटू गुप्ता, शिव राजवाड़े सक्रिय रहे।