बिश्रामपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पर थाना के सामने बुलेट चालक ने स्कूटी सवार आरक्षक को टक्कर मार दिया है। दुर्घटना में दोनों वाहन सवारों को चोट आई है। गौरतलब है कि बिश्रामपुर थाना में पदस्थ आरक्षक 25 वर्षीय जयदीप टोप्पो पिता अजय लाल सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिश्रामपुर से एक मामले में एमएलसी कराकर स्कूटी से वापस बिश्रामपुर थाना लौट रहा था। तभी थाना चौक के पास बुलेट चालक बिश्रामपुर निवासी सुरेशन स्वाई ने टक्कर मार दिया। दुर्घटना में आरक्षक व सुरेशन स्वाई को चोट आई है।

Spread the love