नारायणपुर । अबूझमाड़ क्षेत्र में शुक्रवार को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर व कोंडागांव जिले की डीआरजी के सााथ एसटीएफ की संयुक्त टीम ने छापामारी की। इस दौरान टीम व नक्सलियों के बीच गोलीबारी भी हुई। दोनों से चली गोलीबारी में संयुक्त टीम ने 4 वर्दीधारी नक्सलियों को ढेर कर दिया। चिंताजनक खबर ये कि मुठभेड़ और गाेलीबारी के दौरान डीआरजी का एक जवान शहीद हो गया।

जवान की शहादत पर सीएम साय ने शोक व्यक्त किया है। अपने X अकाउंट पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा: ‘नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में अब तक 4 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मुठभेड़ में डीआरजी के जवान, प्रधान आरक्षक सन्नू कारम के शहीद होने की भी दुःखद खबर प्राप्त हुई है। उनका यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षाबल के जवान बहुत ही मजबूती से लड़ाई लड़ रहे हैं और उसके खात्मे तक यह लड़ाई जारी रहेगी। ईश्वर से शहीद जवान की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।’

कब हुई मुठभेड़
नक्सल विरोधी सर्च अभियान में 3 जनवरी को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डीआरजी के साथ एसटीएफ की संयुक्त पार्टी अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी। सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच 4 जनवरी की शाम से मुठभेड़ चल रही थी। इस बीच दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही थी। सर्च आपरेशन के दौरान सर्चिंग टीम को भारी सफलता मिली है।

4 नक्सली मारे गए, डीआरजी का एक जवान शहीद
सूचना के अनुसार अब तक चार वर्दीधारी नक्सलियों के शव सर्चिंग टीम ने बरामद कर लिया। चार नक्सलियों को सर्चिंग टीम ने मार गिराया है। नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराने के साथ ही भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार भी जब्त किया है। जब्त हथियार में AK 47, SLR जैसे आटोमैटिक गन व हथियार शामिल है। सर्चिंग टीम और नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड़ से दुखद सूचना भी सामने आई है।मुठभेड़ में दंतेवाड़ा DRG के जवान प्रधान आरक्षक सन्नू कारम शहीद हो गए हैं। मुठभेड़ एवं सर्चिंग अभियान अब भी जारी है।

Spread the love