अंबिकापुर। गृह अतिचार करके महिला से जबरन दुष्कर्म एवं घटना का विडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर लज्जा भंग करने के मामले में चौकी रघुनाथपुर पुलिस टीम ने आरोपी कों गिरफ्तार कर लिया है और वैधानिक कार्रवाई की है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।
पुलिस ने बताया प्रार्थिया ने 03 जनवरी को चौकी रघुनाथपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 18 फरवरी 2024 को उसके परिवार के सभी सदस्य जल चढ़ाने के लिए गए थे, इस दौरान वह घर में अकेले थी। इसी दौरान रामनाथ दास उसे घर में अकेले देखकर रात में जबरन दुष्कर्म किया। इस दौरान वह अपने मोबाइल से फोटो, विडियो भी बना लिया था और उक्त विडिओ को वायरल करने की धमकी देकर मई 2024 तक कई बात उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। महिला लोक लज्जा के करण किसी को घटना की जानकारी नहीं दी थी, लेकिन आरोपी उक्त विडियो को अन्य व्यक्ति को दिखाकर वायरल करने की धमकी देने लगा। महिला के पति और पुत्र ने रामनाथ को ऐसा करने से मना किया तो वह जान से मारने की धमकी देने लगा। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना लुण्ड्रा, चौकी रघुनाथपुर में धारा 450, 376 (2)(एन), 506, 509(ख) भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया था। पुलिस टीम ने आरोपी रामनाथ दास 45 वर्ष निवासी जरहाडीह डढोलीपारा को उसके ठिकाने से पकड़ा और पूछताछ की तो उसने अपराध घटित करना स्वीकार किया। पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से घटना के समय प्रयुक्त मोबाइल बरामद किया है। आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। कार्रवाई में चौकी प्रभारी रघुनाथपुर उप निरीक्षक आर.एन. पटेल, प्रधान आरक्षक संजय नागेश, आरक्षक राकेश एक्का, अरविन्द तिवारी, इदरीश खान, मकरध्वज सक्रिय रहे।

Spread the love