अंबिकापुर। प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन की तस्करी के मामले में थाना गांधीनगर पुलिस टीम ने 02 आरोपियों को गिरफ्तार करके इनके कब्जे से 63 नग प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन जप्त किया है। आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। जप्त प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन की कीमत लगभग 31 हजार 500 रुपये है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सरगुजा पुलिस प्रतिबंधित मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले संदेहियों, आरोपियों की धरपकड़ कर रही है। इसी क्रम में 03 जनवरी को थाना गांधीनगर पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान देखा कि भगवानपुर खुर्द रोड में सामने की तरफ से आ रहे दो युवक पुलिस वाहन को देखकर तेजी से झोला को लेकर खेत की तरफ भागने लगे। दोनों की गतिविधि संदिग्ध होने पर पुलिस ने इन्हें घेराबंदी करके पकड़ा। पूछताछ में संदेहियो ने अपना नाम मुकेश टोप्पो 21 वर्ष निवासी बिशुनपुर खुर्द व गिरवर दास 29 वर्ष निवासी करवा गजाधरपुर, चौकी लटोरी थाना जयनगर जिला सूरजपुर का होना बताया। पुलिस टीम ने संदेहियों से भागने एवं झोला में रखे हुए सामान के बारे में पूछताछ किया तो वे संतोषप्रद जवाब नहीं दिए। झोला की तलाशी लेने पर 15 टेलजेसिक ब्यूप्रीनोरफीन इंजेक्शन एवं 13 डायजीपाम इंजेक्शन एवं 35 एविल इंजेक्शन कुल 63 नग प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन मिला। आरोपियों से जप्त नारकोटिक्स युक्त प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के संबंध में पूछताछ करने पर वे कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध थाना गांधीनगर में धारा 22(सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया है और आरोपियों कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दी है। कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, उप निरीक्षक रश्मि सिंह, सहायक उप निरीक्षक वीरेंद्र कुजूर, महिला आरक्षक तेजश्वरी राजवाड़े, आरक्षक अतुल सिंह, अरविन्द उपाध्याय, बृजेश राय, ऋषभ सिंह सक्रिय रहे।