पिकनिक मनाने गए कार सवारों से बाइक सवारों ने दिखाई दबंगई, कार में तोड़फोड़
अंबिकापुर। कोल्डिहा में स्थित पिलखा पहाड़ में पिकनिक मनाने गए कार सवारों से मोटरसायकल सवार युवकों के द्वारा टैक्स के नाम पर दो हजार रुपये की मांग की गई। आपत्ति करने पर मोटरसायकल सवार कार में तोड़फोड़ करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए, जिससे कार में सवार महिलाएं दहशत में आ गईं। घटना एक जनवरी की है। मामले में पुलिस ने बाइक सवारों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।
ठेकेदार मृत्युंजय मंडल ने पुलिस को बताया है कि 01 जनवरी को वे पंकज गुप्ता, रिशु सोनी, रश्मि सिंह, कविता बेहरा, पूजा जायसवाल, मिनी दीवान के साथ कोल्डिहा पिलखा पहाड़ में पिकनिक मनाने गए थे। वापस लौटते समय रास्ते में कोल्डिहा खुटेनपारा में पानी टंकी के पास सड़क पर पहुंचे, इसी दौरान मोटरसायकल क्रमांक सीजी 15 सीएम 0525, सीजी 15 डीयू 8141, सीजी 15 डीजेड 3108 को रास्ता में खड़ा करके कुछ युवक रखे थे, जिससे आने-जाने के लिए जगह नहीं था। उन्होंने जब साइड देने के लिए कार का हार्न बजाया तो 4 लोग मोटरसायकल से उतरकर आए और कहने लगे कि यहां पर टैक्स देना पड़ता है। जब उन्होंने कहा कि पहले तो कभी टैक्स नहीं लगा, नया नियम है क्या, इतने में वे गाली-गलौज करने लगे। जब उन्होंने पूछा कितना टैक्स लगता है, इस पर उन्होंने दबंगई दिखाते हुए 2 हजार रुपये देना पड़ेगा, तब गाड़ी आगे जा पाएगा कहा। इसके बाद एक लड़का कार में चढ़ गया और तोड़-फोड़ करने लगा। इनकी हरकत को देखकर वे पंकज गुप्ता के साथ कार से नीचे उतर गए, तो मोटरसायकल सवार उनके साथ छीना-झपटी करने लगे। कार में सवार महिलाएं नीचे उतरीं और बीच-बचाव करने का प्रयास की, तो उक्त युवक उनके साथ भी हाथापाई करते हुए हाथ मुक्का, लात चलाने लगे। रिपोर्ट पर गांधीनगर थाना पुलिस ने अज्ञात मोटरसायकल सवारों के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।