लघुशंका के लिए बाइक रोके युवकों को बोलेरो चालक ठोकर मारकर भागा था, 03 घायल
अंबिकापुर। बाइक से मैनपाट घूमने के लिए आ रहे नांदघाट के युवकों को बोलेरो का चालक ठोकर मारकर भाग गया। मौके पर अचेत अवस्था में पड़े घायलों को संजीवनी 108 की टीम ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया है। होश में आने पर एक घायल ने मोबाइल फोन और रुपये गायब होने का आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर-रायपुर रोड में स्थित नांदघाट से भगत राम 19 वर्ष, युवराज 17 वर्ष व अरविन्द 18 वर्ष मोटरसायकल क्रमांक सीजी 25 केएस 5424 में सवार होकर सरगुजा जिला के मैनपाट घूमने आ रहे थे। शनिवार को अलसुबह 3 बजे तीनों भि_ीकला के पास पहुंचे और लघुशंका के लिए गाड़ी रोककर उतर रहे थे, इसी दौरान एक बोलेरो का चालक तेज रफ्तार में इन्हें ठोकर मारते हुए भाग निकला। दुर्घटना के बाद तीनों अचेत अवस्था में पहुंच गए थे। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर सबसे पहले डॉयल 112 के साथ पुलिस पहुंची। घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाने के लिए वे वाहन में व्यवस्था बना रहे थे, तभी संजीवनी 108 एंबुलेंस के साथ ईएमटी और पॉयलट भी पहुंच गए। इसके बाद घायलों को संजीवनी एंबुलेंस से अस्पताल रवाना किया गया। भगत राम कुछ राहत महसूस करने के बाद स्वजनों को घटना की सूचना देने के लिए अपने जेब को टटोला तो मोबाइल फोन के साथ पांच हजार रुपये गायब थे। भगत राम बताया कि मोबाइल में कई जरूरी दस्तावेज थे। बहरहाल मोबाइल और रुपये गायब होने की गुत्थी अनसुलझी है। पुलिस ने मोटरसायकल को मणिपुर पुलिस थाना में रखवाया है। घायलों में युवराज और अरविन्द को गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना घायलों के स्वजन को पुलिस ने दी है।