पुलिस ने हरियाणा के चार गुण्डों को अर्टिगा वाहन के साथ गिरफ्तार करके जेल भेजा
अंबिकापुर। समय के साथ अपराध का तौर-तरीका बदलते जा रहा है। जहां एक ओर साइबर अपराध उफान पर है, वहीं अपराधियों के द्वारा रुपये ऐंठने के लिए खुलेआम व्यवयायी के दुकान तक पहुंच जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामले में व्यवसायी की रिपोर्ट पर पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके द्वारा मनेन्द्रगढ़ रोड में स्थित रवि मार्बल एण्ड टाइल्स दुकान के संचालक से बकायदा दुकान में आकर 10 लाख रुपये की मांग की और रुपये नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी थी। इस व्यवसायी से बंदूक के नोक पर 50 हजार रुपये की उगाही पूर्व में भी की गई है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल एवं अर्टिगा वाहन बरामद किया गया है।
एमजी रोड पटपरिया निवासी रवि मार्बल एण्ड टाइल्स के संचालक शेखर अग्रवाल ने पुलिस को बताया है कि 2 जनवरी को दुकान पर दिन में करीब 11 बजे तीन अज्ञात लोग आए थे। इन्होंने कहा कि उनके पांच लोग जेल में बंद है, उनको छुड़ाने के लिए 10 लाख रुपये दो नहीं तो गोली मार देंगे। इसके बाद उन्होंने अगले दिन 11 बजे कॉल करने के लिए कहा। 3 जनवरी को 12.57 बजे पुन: इनका कॉल आया कि पैसा दो नहीं तो तुम्हारे परिवार में से किसी को भी गोली मार देंगे। व्यवसायी ने बताया है कि पूर्व में भी 16 दिसम्बर 2024 को 5 लोग जो अभी जेल में हंै, दुकान पर आकर धमकी देते हुए गन प्वाइंट पर 25 हजार रुपये और अगले दिन 17 दिसम्बर 2024 को 25 हजार रुपये ले गए थे। इनके द्वारा पुलिस में कम्पलेंट करने पर गोली मार देने की धमकी दी गई थी। व्यवसायी ने बताया है कि अपराधियों को उनके बच्चों के लोकेशन की पूरी जानकारी थी। इसी डर सें उन्होंने पूर्व में घटना शिकायत पुलिस थाने में दर्ज नहीं कराई थी। वर्तमान में जब फोन आया तो अपराधियों ने कहा कि हम रोहतक जिला (हरियाणा) के फौजी गैंग के आदमी हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में धारा 308(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने विवेचना में लिया था। इसी क्रम में अपराधियों को उदयपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
अपने मोबाइल नंबर से किया था मिस कॉल
घटनाक्रम के सामने आने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। व्यवसायी शेखर अग्रवाल ने आरोपियों के द्वारा उसके मोबाइल में किए गए मिस कॉल एवं कॉल के स्क्रीनशाट की छायाप्रति उपलब्ध कराया, जिसे पुलिस ने जप्त किया था। इसके बाद साइबर सेल से तकनीकी सहायता प्राप्त कर उदयपुर के पास से चार आरोपियों को घेराबंदी करके पकड़ा, जो अर्टिगा कार में सवार थे। हिरासत में लेकर पुलिस जब पूछताछ की तो इन्होंने व्यवसायी से 10 लाख रुपये की मांग और जान से मार देने की धमकी देना स्वीकार किया।
जेल में बंद आरोपी ने रुपये ऐंठने का नुस्खा बताया
आरोपियों से घटना के संबंध मे पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि 31 दिसम्बर 2024 को आरोपी मनेन्द्रगढ़ रोड स्थित एक होटल में आकर रुके। इसी दौरान वे पूर्व में सीतापुर के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों से मिलने जेल गए। यहां जेल में बंद विजय नामक आरोपी ने बताया कि शेखर अग्रवाल काफी डरपोक है, उससे कुछ पैसा हमारे जमानत के लिए मिल सकता है। आरोपी 02 जनवरी 25 की सुबह 11 बजे शेखर अग्रवाल के दुकान में पहुंचे और अपने अन्य साथियों को जेल से रिहा कराने के लिए जमानत हेतु धमका कर जबरन वसूली की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान तीन आरोपी शेखर से पैसा वसूलने उसके टाइल्स दुकान में गया था एवं एक आरोपी अर्टिगा कार नंबर एचआर 46 ई 8466 में बैठकर इनके आने का इंतजार कर रहा था। पूर्व में थाना सीतापुर के प्रकरण में जेल में निरुद्ध आरोपियों द्वारा भी शेखर अग्रवाल से गन प्वाइंट पर 50 हजार रुपये लिए थे। इस संबंध में पुलिस टीम तस्दीक कर रही है। आरोपियों ने घटना दिनांक को व्यवसायी के दुकान में जाकर उसके परिवार वालों की हत्या करने की धमकी देना भी स्वीकार किया है।
पुलिस इन्हें की गिरफ्तार
0 अजय पिता राजवीर लोहार 23 साल निवासी भगवतीपुरा थाना लााखनमाजरा जिला रोहतक हरियाणा.
0 मन्नु पिता कृष्णा लोहार 27 वर्ष निवासी छिछलाना तहसील गोहाना, थाना बड़ोंदा जिला सोनीपत हरियाणा.
0 मनीष सिंह उ$र्फ बाबा पिता कश्मीर सिंह 27 वर्ष, निवासी खिलोई थाना सदर रोहतक हरियाणा.
0 प्रवीण पंचाल पिता चंद्रभान 40 वर्ष, निवासी करोंथा थाना रोहतक सदर जिला रोहतक हरियाणा.
कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, स्पेशल टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, आरक्षक मनीष सिंह, जितेश साहू, अशोक यादव, रमेश राजवाड़े, सत्येंद्र दुबे, संजीव चौबे, राहुल सिंह, अमित विश्वकर्मा, अरविन्द उपाध्याय, ऋषभ सिंह सक्रिय रहे।

Spread the love