नगर कीर्तन में गतका पार्टी के कलाकारों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
मनेन्द्रगढ़ । सिख समाज के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर शुक्रवार को सिख संगत के द्वारा नगर में पंज प्यारों की अगुवाई में भव्य नगर कीर्तन शोभायात्रा निकाली गई । नगर कीर्तन में गतका पार्टी के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाकर लोगों को अचंभित कर दिया । सिख संगत के द्वारा नगर कीर्तन शोभायात्रा स्टेशन रोड स्थित गुरु नानक गुरुद्वारा से निकाली गई जो नगर कीर्तन शोभायात्रा स्टेशन रोड गुरु नानक गुरुद्वारा से प्रारंभ होकर स्टेशन रोड, गांधी चौक, जैन मंदिर चौक, फवारा चौक, पुराना नगर पालिका तिराहा, विवेकानंद चौक होते हुए गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा पहुंचकर संपन्न हुई । नगर कीर्तन का शहर के विभिन्न समाजों व संगठनों के द्वारा जगह – जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया । शहर की प्रथम महिला नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल, नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी सहित पार्षदों ने नगर कीर्तन का भव्य स्वागत कर मिष्ठान वितरण किया । नगर कीर्तन शोभायात्रा में गतका पार्टी के कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक हैरत अंगेज करतब दिखाया गया । नगर कीर्तन शोभायात्रा शहर का भ्रमण करते हुए गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा में संपन्न हुई जहां पर गुरु के अटूट लंगर का आयोजन किया गया था सिख समाज के लोगों के साथ-साथ अन्य समाज के लोगों ने भी लंगर का प्रसाद ग्रहण किया । गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व 6 जनवरी 2025 को गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा में धूमधाम से मनाया जाएगा जिसकी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के द्वारा व्यापक रूप से तैयारी की जा रही है ।