चार माह से फरार अन्य आरोपियों के तलाश में जुटी पुलिस
अंबिकापुर। शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए मारपीट करने के मामले में 04 माह से फरार आरोपी को थाना कमलेश्वरपुर पुलिस टीम ने टाऊ के खलिहान से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से घटना के समय प्रयुक्त छड़ का लम्बा टुकड़ा बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक मदनेश्वर प्रसाद पैकरा निवासी बकना खुर्द अंबिकापुर, हाल मुकाम बिसरपानी मैनपाट ने थाना कमलेश्वरपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 21 सितम्बर 2024 की सुबह वह अपने बीट में ड्यूटी के दौरान पेट्रोलिंग हेतु साथी वनकर्मी, वन रक्षक बीट नागाडांड जयनाथ पन्ना के साथ वन क्षेत्र के भ्रमण पर निकला था, साथ में पथ वृक्षारोपण बिसरपानी का चौकीदार सुरेश मझवार भी था। इसी दौरान बिसरपानी गांव के भुडुपानी पारा में रोड के नीचे कक्ष क्रमांक पी-2324 में एक साल का पेड़ काटकर गिराया हुआ दिखाई दिया। मौके पर उपस्थित व्यक्ति से साल का पेड़ किसने काटा, इस संबंध में पूछताछ करने पर नहीं जानना बताया। जब वे काटे गए पेड़ का नाप करने लगे, उसी समय ग्राम बिसरपानी का नरेश यादव एवं अन्य जातिगत गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने लगे और हाथ, मुक्का, टांगी के बेट से मारपीट किए। बाद में नरेश यादव घर से सब्बल लाकर उन्हें जान से मारने के लिए दौड़ाने लगा, इसके बाद वे मौ$के से भाग गए। मारपीट में मदनेश्वर प्रसाद पैकरा के चेहरा एवं जयनाथ पन्ना के कमर व पीठ में चोट आई है। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 296, 351(2), 121(1), 132, 221, 324, 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर प्रार्थी एवं गवाहों का कथन लिया। इन्होंने जातिगत गाली-गलौज कर टांगी के बेट से मारपीट करना बताया। मामले में एससी, एसटी एक्ट की धारा 3(2)(1) (क) जोड़कर आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु पुलिस टीम कई बार प्रयास की, लेकिन घर जंगल किनारे होने के कारण आरोपी गिरफ्तारी के डर से पुलिस टीम को देखकर जंगल के रास्ते फरार हो जाते थे। 02 जनवरी 25 को आरोपियों के संबंध में सायबर सेल से तकनीकी सहायता प्राप्त करके पुलिस टीम ने आरोपी नरेश यादव 25 वर्ष निवासी बिसरपानी भुडूपानी को टाऊ के खलिहान से पकड़ा और पूछताछ की तो उसने वन कर्मियों के साथ जातिगत गालीगलौज और मारपीट करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। प्रकरण में अन्य आरोपी घटना दिनांक से फरार हंै, जिनके तलाश में पुलिस लगी है। कार्रवाई में थाना प्रभारी कमलेश्वरपुर निरीक्षक भरतलाल साहू, प्रधान आरक्षक अखिलेश्वर भगत, आरक्षक अर्जुन पैकरा, मदन पैकरा, परवेज फिरदौसी, आदेश कुमार सक्रिय रहे।