अंबिकापुर। कुत्तों की लड़ाई में मजदूर की पिटाई का मामला सामने आया है। रिपोर्ट पर गांधीनगर थाना पुलिस ने आरोपी युवकों के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।
सुभाष गिरी ने पुलिस को बताया है कि 01 जनवरी को वह दुकान से किराना सामान लेकर आ रहा था। दोपहर करीब 01 बजे किराना दुकान के पास डी.जे. बज रहा था, जिसे वह खड़ा होकर देखने लगा। इसी दौरान समय एक कुत्ते को 3-4 कुत्ते दौड़ा रहे थे। भागते कुत्ता उसके पास आ गया और चारों कुत्ता उसे काटने लगे। पालतू कुत्ते को एक लड़की ने काटते देखा और वह अपनी मां को बताई। इसके बाद लड़की की मां उसके पास आकर बोलने लगी कि कुत्ता को काहे भगा दिए। मजदूर युवक बोला कि कुत्ता उसका नहीं है। महिला से वह बातचीत कर ही रहा था तभी अर्जुन दास, आकाश बंगाली, बिट्टू सभी निवासी गंगापुर अचानक आ गए और भाभी को क्या बोल रहे हो, कहते हुए आकाश बंगाली, बिट्टु उसे पकड़ लिए और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर अर्जुन ईंट से सिर में वार कर दिया। रिपोर्ट पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Spread the love