अंबिकापुर। शहर के बनारस रोड में टीसीपीसी के पास गुरुवार की देर रात गिफ्ट गैलरी दुकान में आग लग गई। इसकी सूचना पेट्रोलिंग पर निकली गांधीनगर पुलिस ने दुकान संचालक को दी। सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाई। जब तक आग पर काबू पाया गया, वहां रखे लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया था। आग लगने की वजह शॉर्ट-सर्किट बताई जा रही है। रिपोर्ट पर पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
जानकारी के मुताबिक बतौली निवासी श्रेया राय वर्तमान में शहर के सुभाषनगर स्थित संस्कृति गर्ल्स हॉस्टल में किराए के मकान में रहती हैं और अंबिकापुर के बनारस मार्ग पर टीसीपीसी से लगी ड्रिम वियर स्टोर एंड गिफ्ट जोन नामक दुकान का संचालन करती हंै। गुरुवार की रात 9 बजे वे दुकान बंद करके घर चली गई थीं। इसी बीच रात करीब 1.40 बजे पेट्रोलिंग पर निकली गांधीनगर पुलिस ने फोन करके बताया कि दुकान में आग लगी है। सूचना मिलते ही वे स्वजन के साथ मौके पर पहुंची। सूचना पर दमकल की टीम भी पहुंची और आग बुझाना शुरु की। जब तक आग बुझ पाती, तब तक दुकान के अंदर रखा गिफ्ट व कॉस्मेटिक आइटम का सारा सामान जलकर खाक हो गया था।