उदयपुर। सरगुजा जिले के वन परिक्षेत्र उदयपुर अंतर्गत ग्राम पुटा में पुलिस टीम एवं वन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 68 नग चिरान के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है।
उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर को सूचना मिली कि ग्राम पुटा में अवैध रूप से साल का चिराग घर में रखा गया है। पुलिस व पन विभाग की टीम दल-बल के साथ सुबह 10 बजे चित्रसेन कंवर पिता सुंदर के घर में छापामार कार्रवाई की तो घर के अंधेरे में 68 नग चिरान रखा मिला। चिरान को चौकी उदयपुर लाकर जप्त किया गया, वहीं वन अधिनियम के तहत आरोपी चित्रसेन के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए राजसात की कार्रवाई की है। पूरी कार्रवाई में डीएफओ तेजस शेखर, एसडीओ प्रेम चंद्र मिश्रा, रेंजर कमलेश राय, वनपाल गिरीश बहादुर सिंह, चंद्रभान सिंह, शशिकांत सिंह, रामबिलास सिंह, वनरक्षक दिनेश तिवारी, ऋषि रवि, संतोष पैकरा, बसंत राम, इग्नेश बचक, बुध साय राजवाड़े, नंदकुमार, भारत सिंह, औरेलिया मिंज, राजमनी राजवाड़े, सहीस कुमार, अमर नाथ राजवाड़े शामिल रहे।