संभागीय उड़नदस्ता, सरगुजा आबकारी टीम ने मिलावटी कारोबार का किया पर्दाफास
अंबिकापुर/सूरजपुर। सूरजपुर जिला के प्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विदेशी मदिरा दुकान में चल रही मिलावटखोरी का पर्दाफास संभागीय आबकारी उड़नदस्ता, संभाग सरगुजा ने किया है। हालांकि इसके पहले 2024 की विदाई और स्वागत नव वर्ष 2025 के मौके पर लाखों की मिलावटी शराब खपाने में यहां के कर्मचारी पीछे नहीं रहे। दुकान में जांच के लिए पहुंचे टीम को पानी की बोतलों में कटिंग करके रखा गया मदिरा, शीशी, रैपर सहित मिलावटी काम के लिए उपयोगी सामान मिले। मौके पर कार्रवाई के बाद विदेशी मदिरा दुकान के सुपरवाइजर, दो सेल्समैन और एक मल्टीपरपज वर्कर को गिरफ्तार कर सूरजपुर न्यायालय में पेश किया गया है।
बता दें कि संभागीय आबकारी उड़नदस्ता, संभाग सरगुजा प्रभारी उपायुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को काफी समय से प्रतापपुर के विदेशी मदिरा दुकान में बड़े पैमाने पर मदिरा में मिलावट करने की सूचना मिल रही थी। कई बार जांच करने के बाद भी इन्हें सफलता हाथ नहीं लग रही थी। शुक्रवार को आबकारी उड़नदस्ता टीम को मुखबिर से बड़े पैमाने पर किए जा रहे विदेशी मदिरा में मिलावट की पुख्ता सूचना मिली और मौके पर पहुंच कर टीम में औचक दबिश दिया, जिससे इन्हें मदिरा में मिलावट के गोरखधंधे को सहेजने का मौका नहीं मिल पाया और इनकी कारगुजारी सामने आ गई। द्वय अधिकारियों के नेतृत्व में आबकारी उड़न दस्ता टीम ने जिला सूरजपुर की आबकारी टीम को साथ में लेकर विदेशी मदिरा दुकान प्रतापपुर में दबिस दी। दुकान पहुंचने पर सुपरवाइजर अंशु सोनी, सेल्समेन उपेंद्र चंद्रवंशी, संजय कुमार एवं मल्टीपरपज वर्कर राजा पंडवार उपस्थित मिले। दुकान का जांच करने पर 31 नग पानी की बोतलों में मदिरा को कटिंग करके रखना पाया गया। टीम ने यहां से 31 लीटर विदेशी मदिरा व्हिस्की, 11 नग रॉयल चैलेंज व्हिस्की की बोतलों में मिलावटी मदिरा तथा 35 नग गोवा स्पेशल की अद्धी में मिलावटी मदिरा कुल 52.375 लीटर मिलावटी मदिरा बरामद किया है। उक्त कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के साथ जिला सूरजपुर के आबकारी उप निरीक्षक प्रदीप वर्मा, आबकारी उड़न दस्ता टीम एवं जिला सूरजपुर की आबकारी टीम शामिल रही।
किराए के मकान में मिला शीशी, ढक्कन, रैपर का जखीरा
दुकान में मिलावटी मदिरा बरामद करने के बाद अधिकारियों ने कर्मचारियों से सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि इन्होंने मिलावटी मदिरा का काम करने के लिए दुकान से 3 किलोमीटर दूर एक किराए का मकान लिया था। अधिकारी जब मकान की तलाशी लेने पहुंचे तो यहां भारी मात्रा में लगभग 3000 मदिरा की शीशियों का ढक्कन, मदिरा की 200 खाली शीशी एवं मदिरा का 250 नग रैपर पाया गया। सभी अवैध मिलावटी मदिरा, शीशी, ढक्कन, रैपर को जप्त कर अपने कब्जे में आबकारी विभाग की टीम ने लिया। चारों आरोपियों को छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 38(क), 39 (ग) एवं 59 (क) के तहत अपराध करने के जुर्म में गिरफ्तार कर सूरजपुर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
सूरजपुर जिले में खुलेआम परोस रहे शराब
सूरजपुर जिले में आबकारी महकमे की मनमानी अपने चरम पर है, जिससे न केवल गांव-गांव में शराब की बहार है बल्कि होटल, ढाबा में खुले आम शराब परोसी ओर बेची जा रही है, इतना ही नही नकली शराब का कारोबार भी चल रहा है। आबकारी महकमा केवल वसूली में मस्त है। जिस ढंग से नकली शराब का खेल चल रहा है, उससे ऐसा लगता है कि किसी बड़े हादसे के बाद ही प्रशासन नींद से जागेगा।

Spread the love