खाना खिलाने के नाम पर लॉज में ले जाकर किया दुष्कर्म, 25 लाख बटोरकर हुआ फरार
अंबिकापुर। जबरन दुष्कर्म एवं जमीन दिलाने के नाम पर ठगी के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से महिला के नाम का एक स्कूटी भी बरामद कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक युवती का जान-पहचान खैरबार रोड़ घुटरापारा निवासी अमित सोनी से हुआ था। वह जमीन खरीदना चाहती थी, इस दौरान आरोपी अमित सोनी उसे जमीन दिलाने के नाम पर साथ में घुमाता था। जमीन दिखाने के बाद अमित उसे खाना खिलाने के लिए लॉज ले गया और रूम ले जाकर जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। युवती जब इसकी रिपोर्ट दर्ज कराने थाना जाने लगी तो वह उसे पत्नी बनाकर साथ में रखने की बात कहकर झांसे में ले लिया और थाना जाने से रोक लिया। युवती को बाद में पता चला कि अमित पहले से विवाहित है। इसके बाद वह लगातार उसे अलग रखने का झांसा देकर लगातार जबरन दुष्कर्म करते रहा और जरही भटगांव में जमीन दिलाने के नाम पर युवती के स्वामित्व की जमीन को बेचकर रकम भी अपने पास रख लिया था। साथ ही युवती के मकान का दस्तावेज एवं ऋण पुस्तिका भी रख लिया। अमित सोनी ने युवती से 02 मोबाइल फोन एवं 01 टीवी भी फाइनेंस करा लिया था। इतना ही नहीं जमीन दिलाने के नाम पर अमित सोनी ने युवती के सास-ससुर से लोन निकलवा कर सारा पैसा अपने पास रख लिया और नौकरी लगवाने के नाम पर भी 05 लाख रुपये ले लिए। इस प्रकार आरोपी अमित सोनी ने युवती से 25 लाख रुपये की ठगी कर ली और आज दिनांक तक ना ही जमीन दिलवाया और ना ही पैसा दिया। युवती ने जब जमीन दिलवाने के लिए कहा तो वह जमीन बेचकर जान से मारने की धमकी देने लगा। युवती ने घटना की रिपोर्ट 19/09/24 को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिस पर पुलिस ने मामले में धारा 376(2) एन, 420, 506 बी, 384 भा.द.वि. एवं एसटी, एससी एक्ट की धारा 3(2)(5) का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्रवाई में लिया था। विवेचना के दौरान पुलिस टीम आरोपी के तलाश में लगी थी, जो लगातार अपने ठिकाने से फरार था। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी बिलासपुर में लुक-छिप कर रह रहा है। पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी अमित सोनी 32 वर्ष निवासी खैरबार रोड घुटरापारा अंबिकापुर को घेराबंदी करके पकड़ा, तो वह घटना करना स्वीकार किया। आरोपी ने पुलिस को 02 नग मोबाइल एवं टीवी को तोड़कर फंेक देना बताया। इसके अलावा युवती से लिए गए रुपये को खाने-पीने मे खर्च कर देने की जानकारी दे रहा है। पुलिस ने आरोपी के पास से युवती के नाम का स्कूटी बरामद किया है। आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, सहायक उप निरीक्षक विनय सिंह, आरक्षक अनिल मरावी, मनीष सिंह, शिव राजवाड़े, मंटू गुप्ता सक्रिय रहे।

Spread the love