जशपुर – हिन्दुत्व के प्रयोगशाला रहे जशपुर राजघराने के प्रमुख रणविजय सिंह जूदेव ने बीजेपी संगठन के रवैये से खफा होकर छत्तीसगढ़ बीजेपी छोड़ दिया है। उन्हें जशपुर राजपरिवार में राजा की हैसियत हासिल है। वे डॉ0 रमन सिंह की पहली पारी में 2007 के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के चेयरमैन रहे। इसके बाद उन्हें एक बार राज्यसभा सदस्य रहने का मौका मिला।
इसके बाद पार्टी में उनकी सुध लेनी कम कर दी। अलबत्ता, विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान कुछ रोड सभाओं में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने साथ रथ में बिठा उन्हें घुमाया था। उड़ीसा के विधानसभा चुनावों में पार्टी ने उन्हें जिम्मेदारी दी थी।
सियासी सूत्रों का कहना है कि बीजेपी ने दिग्गज भाजपा नेता दिलीप सिंह जूदेव की बहू को महिला आयोग का सदस्य बनाया है। इससे रणविजय हिल गए। जूदेव परिवार की बहू ने मेम्बर पद स्वीकार भी कर लिया। जूदेव परिवार से जुड़े लोग इसे जशपुर राजघराने को झटका के साथ ही बड़ा डाउनफॉल मान रहे हैं।

Spread the love