पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंपा
बलरामपुर। जिले के पिकनिक स्पॉट पवई फॉल में नहाने के दौरान पैर फिसलने से 16 वर्षीय किशोर की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक पथरी चंपापुर गांव का रहने वाला था और कक्षा 9वीं का छात्र था। वह अपने दोस्तों के साथ नए साल के मौके पर पिकनिक मनाने पवई फॉल गया था। बुधवार को नहाने के दौरान युवक का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चले गया। सूचना मिलते ही बलरामपुर सिटी कोतवाली पुलिस घटनास्थल पहुंची और खोजबीन शुरू कर दी। शव गहरी खाई और झरने के साइड में फंसा हुआ था, जिसके कारण पता नहीं चल पा रहा था। शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया गया है। घटना से स्वजन व सहपाठियों में शोक का माहौल है।
चलाया गया रेस्क्यू अभियान
रेस्क्यू टीम के प्रभारी अखिलेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बुधवार को लगभग 4 घंटे की कोशिश के बावजूद शव नहीं मिल पाया था। गुरूवार को एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की संयुक्त टीम ने अंडरवाटर कैमरे की मदद से युवक के शव को खोजने का प्रयास किया। 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गुरुवार को शव को 12 फीट गहरे पानी से बरामद किया गया।