*पिकनिक स्पॉट, पार्कों में परिवार के साथ नूतन वर्ष की मनाई खुशियां*
अंबिकापुर। नए साल के पहले दिन की शुरूआत लोगों ने घर व मंदिरों में पूजा-अर्चना करके की। पार्कों व पिकनिक स्पॉट्स में भी लोगों ने दिन बिताया। प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां महामाया सहित अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी। इसके पहले रविवार को लोगों ने आस्था, उमंग, उत्साह व नए जोश के साथ अलविदा वर्ष का जश्न मनाया। रात 12 बजते ही पटाखों की आवाज से शहर गुंजायमान हो गया। लोगों ने केक काटा और म्यूजिक की धुन में नए वर्ष की खुशियों में डूब गए। एक-दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर कहकर गले मिलकर बधाई दी।
नए वर्ष की पहली तारीख को शहर के संजय पार्क, वॉटर पार्क सहित मैनपाट के टाइगर प्वाइंट, दलदली के अलावा घाघीटिकरा, बूढ़ाआमा, घुनघुट्टा डेम, सेदम व अन्य पिकनिक स्पॉट गुलजार रहे। बच्चों ने पार्कों में झूलों का आनंद उठाया। युवा-युवतियों ने दोस्तों के साथ सेल्फी ली। कई लोग अपने पूरे परिवार के साथ पार्कों में ही पिकनिक का आनंद उठाए। बीते साल की कड़वी यादों को भूलकर एक जनवरी 2024 को लोग जगह-जगह अपने परिवार और ईष्ट मित्रों के साथ मिलकर खुशियां मनाए, जमकर मस्ती की। कुछ परिवारों ने शहर के संजय पार्क, वॉटर पार्क, आक्सीजन पार्क में अपनी खुशियां एक-दूसरे से बांटी। नए साल के पहले दिन अधिकांश लोग अपने-अपने परिवार के साथ नजर आए। नए साल के पहले दिन मां महामाया मंदिर, मां दुर्गा मंदिर गांधी चौक, मां समलाया मंदिर, चोपड़ापारा, बाबूपारा, शंकर घाट में स्थित मां काली मंदिर, पुलिस लाइन के पास स्थित गौरी मंदिर, वनदेवी मंदिर सांडबार सहित अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं ने दर्शन करके परिवार, समाज के खुशहाली की कामना की। मंदिर में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसका ध्यान सेवादार रख रहे थे। पुलिस की सभी जगह तैनाती देखी गई।
*बच्चे उत्साहित होकर मस्ती में डूबे रहे*
पिकनिक स्पाॅट घाघी, मैनपाट में परिवार के साथ पहुंचे बच्चों में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा था। पार्कों में बच्चों की किलकारियां गूंजती रहीं। यहां सभी ने झूलों सहित अन्य खेल के साधनों का आनंद लिया। कईयों में वॉटर बोट और ट्रेन में सैर का लुत्फ उठाया। कुछ लोग पार्क में घूमते यहां रहने वाले पशु-पक्षियों को देखते रहे। बच्चों ने जमकर मस्ती की। नए जमाने के साथ यहां भी युवा अपने साथियों के साथ सेल्फी लेते नजर आए। सरगुजा के पिकनिक स्पॉट मैनपाट के सभी प्वाइंटस, सारासोर, सेदम फाल, घुनघुट्टा डेम सहित अन्य स्थानों पर लोगों की काफी भीड़ थी। यहां लोगों ने जमकर मस्ती की और परिवार सहित भोजन का आनंद उठाया।
*पुलिस ने जनसहूलियत का रखा ध्यान*
भीड़भाड़ वाले स्थानों में जहां एक ओर पुलिस की नजर असामाजिक गतिविधियांे पर रही, वहीं मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाए, इसे देखते हुए इनकी निरंतर सक्रियता बनी रही। वाहन पार्किंग की व्यवस्था भी मंदिरों में होनेवाली भीड़ को देखते हुए सुनिश्चित की गई थी। पुलिस व प्रशासन के के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी मंदिरों में अपनी श्रद्धा अर्पित करते नजर आए और नए वर्ष में शांति, आपसी सौहार्द्र का वातावरण बना रहे, इसकी कामना की।