अंबिकापुर। प्रतिबंधित नशीले टेबलेट व सिरप के साथ कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी 1200 नग नशीले टेबलेट व 15 नग सिरप बैग में रखकर बौरीबांध तालाब के पास खड़े होकर बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को कोतवाली पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली की शहर के मायापुर निवासी मो. खैरुल अंसारी भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीले टेबलेट व सिरप बेचने के लिए बौरीबांध तालाब के पास ग्राहक की तलाश कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष सिंह परिहार टीम के साथ मौके पर पहुंचकर संदेही को हिरासत में लेकर उसकी बैग की तलाशी ली। तलाशी के दौरान बैग में 1200 नग प्रतिबंधित टेबलेट व 15 नग प्रतिबंधित नशीले सिरप पाया गया। जिसे पुलिस ने जब्त किया है। जब्त टेबलेट व सिरप की कीमत 33 हजार रुपये बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने आरोपी मो. खैरुल अंसारी उम्र 29 वर्ष को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में उप निरीक्षक वंश नारायण शर्मा, प्रधान आरक्षक सियाराम मरावी, आरक्षक विवेक राय, रमन मण्डल, नितिन सिन्हा, शिव राजवाड़े, मंटू गुप्ता सक्रिय रहे।