रायपुर। बस्तर की बेटी हेमबती नाग से आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित नाग का प्रधानमंत्री ने हौसला बढ़ाया। वहीं, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस आयोजन का वीडियो पोस्ट करते हुए बस्तर की बेटी को बधाई दी है।
सीएम ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का। फिर देखना फिजूल है कद आसमान का।।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बस्तर की होनहार बेटी, राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी, “प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार – 2024” से सम्मानित हेमबती नाग से स्नेहिल संवाद कर बिटिया का उत्साहवर्धन किया है।
बिटिया ने अपनी इस उपलब्धि से समस्त प्रदेशवासियों को गौरवान्वित किया है और उसका लक्ष्य ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन करना है। माँ दंतेश्वरी से बिटिया हेमबती नाग के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।