जरही :—- जिले के वन परिक्षेत्र प्रतापपुर अंतर्गत बोझा गांव के ब्राह्मण मोहल्ला में जंगली हाथी ने तांडव मचाया हुआ है .जहा ग्रामीण डर के साए में जीवन जीने को मजबूर हैं. मंगलवार बीती रात दन्तैल हाथी ने रात को दस बजे जमकर उत्पात मचाया.सबसे पहले उसने बोझा स्थित सत्ता सरई में सब्जी के बाड़ी में नुकसान पहुंचाते हुए रात्रि में ब्राह्मण मोहल्ला में पहुंचकर बन्टेश्वर मिश्रा आत्मज रामजग मिश्रा के घर का दिवाल गिराया इसके बाद विजय मिश्रा आत्मज सुखशेखर मिश्रा क दीवाल गिराया. इसके पश्चात् धरमजीत मिश्रा का हाता गिराया .इसके पश्चात प्रकाश मिश्रा आत्मज बचनू मिश्रा का दीवार गिराया जिससे मालवा से उसका पलंग टूट गया इसके पश्चात नरेंद्र मिश्रा आत्मज स्वर्गीय रुद्रप्रसाद मिश्रा के बाहर में बधे गाय व भैंस को हमला कर घायल कर दिया.