शहर के नागरिक फेफड़ों में धूल झोंक रहे, 3 दिन के अंदर शहर की सड़कों का करें सुधार
अबिकापुर। शहर में मौजूद जर्जर राष्ट्रीय राजमार्ग को 3 दिनों के अंदर सुधारने का अल्टीमेटम जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग को दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर 3 दिनों के अंदर शहर में मौजूद राष्ट्रीय राजमार्ग के सड़कों को नहीं सुधारा गया, तो जनहित में कांग्रेस वृहद आंदोलन करेगी। राकेश गुप्ता ने कहा है कि अंबिकापुर शहर के अंदर की सभी प्रमुख सड़कें देवीगंज रोड, सदर रोड, स्कूल रोड, रामानुजगंज रोड, बिलासपुर रोड, रायगढ़ रोड, ब्रम्ह रोड की सड़कें या तो राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की सड़कें हैं या लोक निर्माण विभाग की हैं। ये सभी एक लंबे अरसे से जर्जर हो चुकी हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की लापरवाही से जर्जर हुई इन सड़कों के लिए बेवजह नगर निगम अंबिकापुर को जवाबदेह ठहराया जाता है, जबकि ये सड़कें नगर निगम के अधिकार क्षेत्र से बाहर की हैं। पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने आमजन की परेशानियों और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारियों के द्वारा इन मार्गों की अनदेखी को ध्यान में रखकर भरी बरसात में राष्ट्रीय राजमार्ग के बाहरी हिस्सों का जन सहयोग से मरम्मत कराया था। नगर निगम के महापौर के नेतृत्व में निगम के कांग्रेस पार्षदों के दल ने एनएच कार्यालय का घेराव भी किया। नगर निगम के निर्माण समिति प्रभारी शफी अहमद लंबे अर्से से जर्जर सड़कों के कारण नागरिकों को हो रही असुविधा को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारियों से सभी स्तर पर चर्चा कर चुके हैं। एनएच के सुधार की मांग को लेकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव एवं उनके स्वयं के नेतृत्व में चक्काजाम भी किया जा चुका है, लेकिन संबंधित विभाग ने जन समस्या पर मौन साध लिया है। शहर के अंदर सदर रोड और महामाया चौक पर इतने बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं कि आए दिन शहर के नागरिक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा है कि भाजपा ने डबल इंजन की सरकार के नाम पर नागरिकों की आंखों में धूल झोंककर वोट हासिल कर लिया और सरकार बना ली, लेकिन सरकार बनाने के बाद विकास तो दूर की कौड़ी साबित हो गई है। सरकार और जिले से निर्वाचित भाजपाई जनप्रतिनिधि निष्क्रियता से शहर के नागरिकों के फेफड़ों में धूल झोंक रहे हैं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा है कि आगामी 3 दिनों के अंदर सड़कों को अगर नहीं सुधारा गया तो सरकार और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के विरुद्ध कांग्रेस जनहित में आंदोलन प्रारंभ कर देगी।

Spread the love