रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी सहपाठी को गिरफ्तार करके जेल भेजा
अंबिकापुर। शादी करने का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म एवं गर्भपात कराने के मामले में गांधीनगर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया गांधीनगर थाना में एक युवती 30 अक्टूबर 24 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्राम पड़निया बरियों निवासी राहुल सिंह से उसका जान-पहचान साथ में पढ़ने के दौरान हुआ था। बाद में आरोपी राहुल मोबाइल के जरिए उससे बातचीत करके पसंद करने और शादी करने की बात करने लगा। घटना दिनांक 15 अक्टूबर 2017 को वह उसे सुभाषनगर स्थित कमरे में जरुरी काम होने की बात कहकर बुलाया और जबरन दुष्कर्म किया। आरोपी बीच-बीच में उससे मिलते रहता था। वर्ष 2021 में जब वह गर्भवती हो गई तो आरोपी दवा खिलाकर जबरन गर्भपात करा दिया। आरोपी ने 21 अगस्त 24 को अंतिम बार उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और शादी करने के नाम गुमराह करते रहा। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 81, 88 बी.एन.एस. एवं एसटी, एससी एक्ट की धारा 3(2)(ट) का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। पुलिस टीम ने आरोपी राहुल सिंह 27 वर्ष निवासी पड़निया बारियों, थाना राजपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक एम.आर. कश्यप के निर्देशन में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, उप निरीक्षक रश्मि सिंह, नवल किशोर दुबे, प्रधान आरक्षक मदन गोपाल परिहार, आरक्षक सत्यम सिंह, अनिल परिहार, तेजेश्वरी राजवाड़े सक्रिय रहे।