देशी सिक्सर की नोक पर लूटा मोटरसायकल, जमीन संबंधी विवादों का निपटारा कराना था मकसद
शहर में घूमने के लिए सीतापुर से मोटरसायकल लूट की घटना को दिया अंजाम
अंबिकापुर। देशी सिक्सर की नोक पर मोटरसायकल लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफास करते हुए पुलिस ने रोहतक, हरियाणा के 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी कहने को तो जमीन संबंधी मामलों का निपटारा बाहुबल के दम पर कराने के मकसद से अंबिकापुर में ठिकाना बनाए थे, लेकिन इनकी जिस प्रकार की हरकत शुरूआती दौर में सामने आई, उससे संभावना है कि आरोपी बड़ी घटना को योजनाबद्ध तरीके से मूर्तरूप देने की नीयत रखे थे। पुलिस टीम को आरोपियों तक पहुंचने के लिए 200 से अधिक सीसीटीव्ही फुटेज का अवलोकन करना पड़ा, जिससे घटना में प्रयुक्त वाहन एवं आरोपियों की पहचान हुई। आरोपी गांधीनगर थाना क्षेत्र में किराए का कमरा लेकर रह रहे थे, जिन्हें घेराबंदी करके पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से देशी पिस्टल, घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो एन वाहन सहित किसी घटना को अंजाम देने के लिए रखे गए सामानों को पुलिस ने बरामद कर लिया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो ने घटनाक्रम का पर्दाफास करते हुए बताया कि सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरभवना में रहकर साहाबु नल-जल योजना के अंतर्गत ठेकेदार मनीष अग्रवाल के काम का देखरेख करता है, जो मूलत: सिसवादीगर, थाना तरयासुजान जिला कुशीनगर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। 15 दिसम्बर को वह सीतापुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह सीतापुर से बिजली का बोर्ड लेकर ठेकेदार मनीष अग्रवाल के मोटरसायकल टीव्हीएस स्पोर्ट सीजी 15 डीटी 5381 से डुमरभावना नल-जल योजना के साइड जा रहा था। जैसे ही वह ग्राम बमलाया से आगे तालाब के पास पहुंचा, दो अज्ञात व्यक्ति उसे हाथ देकर रोके और लिफ्ट मांगे। वह जैसे ही मोटरसायकल को रोका तो एक आदमी उसके कनपटी में, दूसरा पेट में कट्टा जैसा हथियार सटा दिया और मोटरसायकल छोड़कर फौरन भाग जाने के लिए कहा, नहीं तो गोली मार देने की धमकी दी। दोनों व्यक्ति उससे पैसा और मोबाइल फोन मांग रहे थे, लेकिन वह नहीं दिया और मोटरसायकल इनके हवाले कर दिया। इसके बाद दोनों व्यक्ति मोटरसायकल लेकर अंबिकापुर की ओर भाग गए। साहाबु ने ठेकेदार मनीष अग्रवाल को घटना की जानकारी दी। रिपोर्ट पर थाना सीतापुर में पुलिस ने धारा 309(4) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। इसी क्रम में आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन में संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया था। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पुलिस टीम ने आस-पास के सीसीटीव्ही फुटेज का अवलोकन किया। आरोपियों के अंबिकापुर की ओर भागने का संकेत मिलने पर पुलिस टीम ने सीतापुर, अंबिकापुर मार्ग में लगे हर सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया। पुलिस टीम को सीसीटीव्ही से पता चला कि मोटरसायकल लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक काले रंग की स्कार्पियो एन वाहन में सवार थे। पुलिस ने आरोपियों के अंबिकापुर शहर में प्रवेश करने के बाद उनके द्वारा उपयोग किए जाने वाले सभी संभावित रास्तों की पहचान की और मुखबिरों को सतर्क किया था। इसी तारतम्य में आरोपियों तक पहुंचने में पुलिस सफल हुई और इन्हें घेराबंदी करके सुभाषनगर में स्थित एक किराए के मकान से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने जहां अपना ठिकाना बनाया था, इसकी सूचना मकान मालिक के द्वारा थाने में नहीं देने की बात सामने आई है। इसके पीछे कारण आरोपियों के द्वारा किराए में मकान लेने के कुछ दिन बाद इनका अपने गृहग्राम निकल जाना था।
विजय पूर्व में जमीन का कब्जा दिलाने आया था अंबिकापुर
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वर्तमान में गिरफ्तार आरोपी विजय उर्फ शिवा लोहार पूर्व में अंबिकापुर में भूमि कब्जा दिलाने हेतु किसी व्यक्ति के माध्यम से आया था। वापस जाने के बाद वह बताया कि छत्तीसगढ़ के लोग काफी सीधे-साधे हैं और वहां जमीन का व्यापार किया जा सकता है। इसके बाद सभी आरोपी बाहुबल से काम करने के लिए छत्तीसगढ़ आने की योजना बनाए। आरोपी 11 दिसम्बर 2024 को हरियाणा से किराए का स्कार्पियो वाहन लेकर निकले और 12 दिसम्बर को अंबिकापुर पहुंच गए। 13 दिसम्बर को गांधीनगर थाना क्षेत्र के सुभाषनगर में किराए का कमरा इन्होंने सात हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से सौदा करके एक वृद्ध महिला से लिया था। इसके बाद इनकी मंशा बाहुबल से जमीन संबंधी झगड़ा विवाद को निपटा करके रुपये कमाने की थी। इसलिए वे पूरी तैयारी करके रखे थे।
इसलिए बनाई मोटरसायकल लूट की योजना
पुलिस को बरामद स्कार्पियो वाहन में तेल पिलाया हुआ बांस का डंडा व एक देशी पिस्टल मिला है। हरियाणा के रजिस्ट्रेशन नंबर की स्कार्पियो होने के कारण अंबिकापुर क्षेत्र में घूमने में इन्हें परेशानी हो रही थी, तब आरोपियों ने इलाके में घूमने के लिए मोटरसायकल लूटने की योजना बनाई। 15 दिसम्बर को पांचों आरोपी स्कार्पियो वाहन से सीतापुर की ओर गए और सीतापुर से कुछ पहले ही रूक गए। इसके बाद आरोपी अजमेर और अभिषेक सिन्धु दोनों शाम करीब 030 बजे सीतापुर की तरफ से आ रहे बाइक वाले को लिफ्ट लेने के बहाने रोके और कट्टा दिखाकर बाइक लूट लिए, इसके बाद अंबिकापुर की ओर भाग गए। रास्ते में लुचकी घाट काली मंदिर के पास, पुल के नीचे पुराने मार्ग पर जहां लोग कचड़ा फेंकते हैं, यहां रूककर गाड़ी का नंबर प्लेट तोड़कर फेंक दिया व डिक्की को यहीं जलाने के बाद सुभाषनगर गांधीनगर में स्थित कमरे में आकर खाना खाकर सो गए। 16 दिसम्बर को लूटी गई बाइक से अभिषेक और सागर अम्बिकापुर में आस-पास के क्षेत्र में घूमे और 17 दिसम्बर को आरोपी विजय के रिश्ते के भाई का देहांत होने की सूचना मिलने पर सभी आरोपी रात में ही हरियाणा निकल लिए थे। दाह संस्कार में शामिल होने के बाद वापस अंबिकापुर पहुंचे थे।
लावारिस हाल में छोड़ा गया मोटरसायकल बरामद नहीं
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से स्कार्पियो एन वाहन, घटना में प्रयुक्त देशी सिक्सर, 06 मोबाइल फोन, 07 डंडा, 01 जिओ फाइबर जप्त किया गया है। आरोपियों के निशानदेही पर मोटरसायकल के डिक्की का जला हुआ टुकड़ा एवं नंबर प्लेट का टुकड़ा भी पुलिस ने जप्त कर लिया हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि लूटे गए मोटरसायकल को दाह संस्कार के लिए हरियाणा जाने से पहले अजमेर और अभिषेक शाम करीब 06 बजे घुनघुट्टा डेम, खर्रापारा सोहगा के पास चाबी लगाकर लावारिस हाल में छोड़कर वापस आ गए थे, लेकिन यहां से मोटरसायकल बरामद नहीं हो पाया है। आरोपियों के बयान की तस्दीक करने में पुलिस लगी है।
इन आरोपियों को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में
संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर थाना गांधीनगर अंतर्गत सुभाषनगर में किराए के मकान से जिला रोहतक हरियाणा के अमित कुमार पिता करमवीर 35 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 10, अजमेर खान पिता अजीत 24 वर्ष निवासी धामर थाना सदर, विजय लोहार उर्फ शिवा पिता सतपाल लोहार 27 वर्ष निवासी किलोई थाना सदर, अभिषेक सिंधु पिता सदानन्द सिंधु 30 वर्ष निवासी खेड़ीसाध थाना आईएमटी व जिला पानीपत हरियाणा के सागर उर्फ पहलवान पिता रमजानी 22 वर्ष निवासी थाना इसराना को गिरफ्तार किया है। प्रकरण में धारा 310(2) बी.एन.एस. एवं 25 आर्म्स एक्ट जोड़कर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
एसपी के द्वारा गठित संयुक्त पुलिस टीम में ये रहे शामिल
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल के दिशा-निर्देशन में थाना सीतापुर, विशेष पुलिस टीम, साइबर सेल की पुलिस टीम का संयुक्त गठन किया गया था। टीम में साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक सी.पी. तिवारी, स्पेशल टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, थाना सीतापुर से सहायक उप निरीक्षक अरुण गुप्ता, कंट्रोल रूम से प्रधान आरक्षक गणेश कदम, आरक्षक मनीष सिंह, सतेंद्र दुबे, संजीव चौबे, राहुल सिंह अशोक यादव, रमेश रजवाड़े विकास मिश्रा, जितेश साहू, आनंद गुप्ता, वीरेंद्र पैकरा, उमेश गुप्ता, जितेंद्र सिंह शामिल किए गए थे।

Spread the love