अंबिकापुर। बलरामपुर जिला के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पटना तेंदपारा में पहाड़ी कोरवा व अगरिया परिवार के लोग बछिया को मारकर खा गए। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने छह लोगों के विरूद्ध केस करके इन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
गांव के कृषक और मवेशियों को चराने वाले बसराम सिंह ने पुलिस को बताया था कि वह ग्राम भैरोपुर के काशीराम यादव से 03 बछिया 3 हजार रुपये में खरीदा था। एक बछिया को रतनू कोरवा खरीदा था। करीब 4 वर्ष से तीनों बछिया को वह चराता और देखभाल करते आ रहा था। शनिवार 21 दिसम्बर को रतनू पहाडी कोरवा उसके पास आया और बछिया को बेटी बहन को देने के नाम पर ले गया। इस दौरान कुंवर उर्फ बुचवा 100 रुपये उसे दिया। बछिया को रतनु, कुंवर साय, मंगरा, संतोष बछिया को लेकर अपने घर ले गए। 24 दिसम्बर को रतनू, मंगरा बताया कि गांव में बछिया को मार कर खा लेने का बात फैल गया है। अभी के लिए बचा लो, अब गाय-बैल काटकर नहीं खाएंगे। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो मौके पर लाल रंग के बछिया को क्रूरतापूर्वक मारकर खाने का मामला सामने आया। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम, व छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज करते हुए रतनू पिता भूलन पहाड़ी कोरवा, एतवा राम पिता डोगरा पहाड़ी कोरवा, कुंवर साय पिता डोगरा पहाड़ी कोरवा, संतोष अगरिया पिता बहादुर राम अगरिया, बढई अगरिया पिता बेचू अगरिया, मंगरा पहाड़ी कोरवा पिता कोल्हा पहाड़ी कोरवा को गिरफ्तार कर लिया है।

Spread the love