अमेरा खदान जाने वाली ट्रकों के चालकों से प्रति ट्रक रोजाना हो रही 100 रुपये वसूली
अंबिकापुर। अमेरा खदान के आसपास के गांव में कोयला और वाहनों से डीजल चोरी आम बात है, परंतु पिछले 5 माह से ग्राम पंचायत पुहपुटरा व पिपरखार के द्वारा अमेरा खदान में आने वाली ट्रकों से अवैध पार्किंग के नाम पर 100 रुपये वसूला जा रहा है। पार्किंग शुल्क नहीं देने वाले ट्रक चालकों से गैंग बनाकर मारपीट भी किया जाता है। दोनों ग्राम पंचायतों के द्वारा प्रतिदिन 5 से 7 हजार रुपये की अवैध वसूली की जा रही है, परन्तु प्रशासन धृतराष्ट्र बने बैठा है। इससे पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली करने वालों के हौसले बुलंद हैं।
लखनपुर रोड मुख्य मार्ग से 5 किलोमीटर अंदर अमेरा खदान स्थित है, जहां प्रतिदिन लगभग 80 से 100 गाड़ियां कोयला परिवहन के लिए आती हैं। मुख्य मार्ग से अमेरा खदान पहुंचने के लिए 3 ग्राम पंचायत से होकर गुजरना पड़ता है, जहां 2 ग्राम पंचायत पुहपुटरा व पिपरखार के सरपंच द्वारा पार्किंग के नाम पर प्रति ट्रक 100 रुपये की वसूली की जा रही है। पंचायत के द्वारा पार्किंग के लिए कोई स्थान भी नहीं दिया गया है, सड़क पर ही बैरियर लगा कर पार्किंग के नाम पर शुल्क लिया जा रहा है। दोनों ग्राम पंचायत के द्वारा अलग-अलग गैंग बनाकर ट्रक चालकों से अवैध वसूली की जा रही है। ट्रक चालकों को जो रसीद थमाया जा रहा है, उसमें सरपंच, सचिव या ग्राम पंचायत के किसी समूह का कोई भी विवरण नहीं है और ना ही किसी का हस्ताक्षर है। हैरत की बात यह है सुरक्षा के नाम पर ट्रक चालकों से की जा रही अवैध वसूली की वैधानिक सूचना तक प्रशासन को नहीं दी गई है और न ही ग्रामसभा में ही किसी प्रकार का निर्णय लिया गया है।
रुपये नहीं देने पर दिखाते हैं दबंगई
ट्रक चालकों ने बताया कि अमेरा खदान के आसपास के गांव में कोयला और वाहनों से डीजल चोरी आम बात है, परंतु पिछले 5 माह से ग्राम पंचायत पुहपुटरा व पिपरखार के द्वारा अमेरा खदान में आने वाली ट्रैकों से पार्किंग के नाम पर 100 रुपये दबंगई दिखाकर वसूला जा रहा है। पार्किंग शुल्क नहीं देने वाले ट्रक चालकों से गैंग बनाकर मारपीट भी किया जाता है। वसूली में लगे लोग जेब से पैसा निकाल लेते हंै और मारपीट भी करते हैं। कई बार तो रसीद भी नहीं देते हैं। उन्होंने बताया कि पार्किंग के नाम पर कोई जगह भी नहीं दिया गया है, जहां गाड़ी सुरक्षित खड़ा किया जा सके। प्रतिदिन वाहनों से डीजल व कोयला चोरी की घटना होती है, इसकी जिम्मेदारी भी पंचायत वाले नहीं लेते हैं।
सरपंच ने कहा-सुरक्षा के लिए ले रहे प्रति ट्रक 100 रुपये
ग्राम पंचायत पुहपुटरा के सरपंच रामबीर सिंह से जब अमेरा खदान की ओर जाने वाली ट्रक के चालकों से की जा रही अवैध वसूली के संबंध में चर्चा की गई, तो उन्होंने ट्रक चालकों को सुरक्षा, पहरा देने के नाम पर बेरियर लगाकर अवैध वसूली करना स्वीकार किया। इनका कहना है कि लड़के पूरी रात ट्रकों की सुरक्षा के लिए पंचायत क्षेत्र में पहरा देते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि पार्किंग के लिए कोई विशेष स्थल का निर्धारण नहीं किया गया है। रुपये नहीं देने पर ट्रक चालकों से मारपीट के परिप्रेक्ष्य में उन्होंने बड़ी संजीदगी से कहा उन्हें इसकी जानकारी नहीं है, गलती से किसी से मारपीट हुआ होगा। सरपंच ने यह भी स्वीकारा कि वसूली के संबंध में किसी प्रकार का निर्णय ग्रामसभा में भी नहीं लिया गया है और न ही प्रशासन को किसी प्रकार की सूचना पंचायत की ओर से दी गई है।