गुरूवार को देर रात एनएच में हुआ था भीषण हादसा, घंटों मशक्कत के बाद पुलिस ने केबिन में फंसे चालक का निकाला था शव
उदयपुर। सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सीएचसी उदयपुर में मानवता को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है। सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत के बाद हाथ से सोने का 30 हजारी अंगूठी और चांदी का चेन पोस्टमार्टम के बीच गायब हो गया। संदेह की सुई पोस्टमार्टम कर रहे स्वीपर पर घूम रही है। मामला पुलिस तक पहुंच गया है, देखना यह है मुर्दे के शरीर से गायब सोने और चांदी के जेवर को पुलिस हासिल कर पाती है या फिर मामला ठंडे बस्ते में चले जाता है। मृतक के भाई ने पोस्टमार्टम के पहले लालची स्वीपर के द्वारा रुपये लेने का भी आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर-बिलासपुर एनएच-130 पर सोनतराई-डूमरडीह के बीच गुरूवार को ब्रेक फेल होने पर टाटा ट्रक क्रमांक सीजी 22 वाई 6404 का चालक वाहन को सड़क में बांई ओर खड़ा करके रखा था। देर रात 11.50 बजे अंबिकापुर से बिलासपुर की ओर कनकी लोड करके अशोक लिलैंड ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीएक्स 2154 का चालक गणेश यादव पिता लीलाधर यादव 25 वर्ष की खड़ी ट्रक से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अशोक लिंलेंड ट्रक का केबिन का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया और ड्राइवर उसी में फंसे रह गया। ट्रक का गेयर बाक्स टूटकर सड़क में गिर गया। हादसे की सूचना पर उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर दल-बल के साथ मौके पर पहुंची। उदयपुर के सेवाभावी युवा नेता मनीष पाण्डेय, पुलिस आरक्षक देवेंद्र सिंह, सरजू राजवाड़े, बालाजी मेडिकल के संचालक सचिन अग्रहरि सहित अन्य भी मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू दौरान सहयोग किए। दो जेसीबी की सहायता से दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक के बोनट को तोड़कर चालक को देर रात 1.50 बजे बाहर निकालने में सफलता मिली, लेकिन उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने रात में उदयपुर स्वास्थ्य केन्द्र के मर्च्युरी में शव को रखवाया था। मृतक के स्वजन घटना की सूचना मिलने पर शुक्रवार को उदयपुर स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे, इनके मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के हाथ से सोने का अंगूठी और गले से सोने का चेन गायब होने का जब मामला सामने आया तो सभी के होश उड़ गए। माहौल बिगड़ने पर पोस्टमार्टम के समय मौजूद स्वीपर मौके से शव को बिना सिलाई किए फरार हो गया, जिसे बाद में पुलिस थाने लेकर आई और अग्रिम जांच कार्रवाई कर रही है।
अंगूठी का रसीद मिला बैग में
पोस्टमार्टम करते समय मृत ट्रक चालक के हाथ से सोने का अंगूठी और चांदी का चेन गायब होने के मामले में संदेह की सुई स्वीपर मोतीलाल पर घूम रही है। इसके बाद शव को सिलाई किए बिना उसका मौके से फरार होना भी स्वजन को नहीं पच रहा है। मृतक के बैग में 29 हजार 980 रुपये में खरीदे गए सोने की अंगूठी का रसीद भी मिला है।
शव निरीक्षण तक सामान सही सलामत रहा
गायब अंगूठी के बारे में लिखापढ़ी कर रहे पुलिस आरक्षक सूरजबली सिंह का कहना है कि शव निरीक्षण के दौरान सुबह जब फोटो खींचा गया तो, सभी सामान सही सलामत था। इसके बाद शव से सोने का अंगूठी और चेन का गायब होना समझ से परे है। पोस्टमार्टम करने वाले के द्वारा पूछताछ के दौरान गोल-मोल जवाब देना भी संदेह को पुख्ता कर रहा है।
स्वीपर पोस्टमार्टम करने लिया 1500 रुपये
मृतक के भाई प्रेम सागर यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम करने से पहले स्वीपर मोतीलाल ने 1500 रुपये नगद लिया, उसके बाद वह पोस्टमार्टम करने गया। बाद में शव को बिना सिलाई किए ही फरार हो गया था। उदयपुर पुलिस स्वजनों से लिखित आवेदन लेने के बाद संदेही मोतीलाल को पुलिस थाना उदयपुर ले गई है।

Spread the love