पुलिस ने ऑटो से बस स्टैंड जा रहे 04 बालिकाओं और 02 बालकों को लिया था कब्जे में
अंबिकापुर। ज्यादा मजदूरी देने का लालच देकर नाबालिग बच्चों को उत्तर प्रदेश ले जाने के मामले में उदयपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नाबालिगों को इंर्ट भट्टे में काम करने के लिए भट्ठा संचालकों के हवाले करने जा रहे थे।
जानकारी के मुताबिक उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सुखरी भंडार सनीबर्रा निवासी बीगूराम कुमार ने थाना उदयपुर में 25 दिसम्बर को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उत्तर प्रदेश अम्बेडकरनगर के ग्राम पारुदेवा, थाना भीटी निवासी रामजीत प्रजापति द्वारा पंचायत के आश्रित ग्राम सेमीघोघरा के पण्डो कालोनी के 04 नाबालिग बालिका एवं 02 नाबालिग बालकों को स्वजन को बिना जानकारी दिए ईंट भठ्ठा में भ_े से ईंट निकालने और जमाने जैसे खतरनाक काम के लिए बनारस उत्तर प्रदेश ले जा रहा था। सूचना पर पुलिस टीम ने आम नागरिकों की मदद से सभी नाबालिगों को आरोपी रामजीत प्रजापति के कब्जे से बरामद किया। नाबालिगों के स्वजन को तलब कर पूछताछ करने पर सामने आया कि इन्हें बच्चों को बनारस के ईंट भ_े में काम कराने के लिए लेकर जाने की जानकारी नहीं है। रिपोर्ट पर थाना उदयपुर में धारा 143(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम ने नाबालिग बालक-बालिकाओं का कथन लिया तो सामने आया कि गांव के राजेश चौहान एवं मंगलू राम पण्डो उत्तर प्रदेश में ज्यादा मजदूरी मिलने का लालच देकर उन्हें ईंट भ_े में मजदूरी करने के लिए रामजीत प्रजापति के साथ बनारस उत्तर प्रदेश भेज रहे थे। नाबालिगों के कथन पश्चात पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया और पूछताछ की तो इन्होंने नाबालिगों को प्रलोभित करके ले जाना स्वीकार किया। आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी उदयपुर निरीक्षक कुमारी चंद्राकर, प्रधान आरक्षण देवनारायण सिंह, आरक्षक देवेंद्र सिंह, महिला आरक्षक सावित्री धुर्वे, सैनिक नन्दलाल सिंह सक्रिय रहे।
पुलिस इन्हें की गिरफ्तार
0 रामजीत प्रजापति 39 वर्ष निवासी पारुदेबा भिठी जिला अम्बेडकर नगर उत्तर प्रदेश.
0 राजेश चौहान 23 वर्ष निवासी तेंदुटिकरा उदयपुर.
0 मंगलू राम पाण्डो 48 वर्ष निवासी सेमीघोघरा सानीबर्रा पंडो कॉलोनी थाना उदयपुर.