धनेशपुर में सजी सजी थी जुआरियो की महफिलकोतवाली पुलिस की कार्रवाई

सूरजपुर। इन दिनों जिले की पुलिस बड़ी ततपरता से अपराधों पर अंकुश लगाने व अपराधियो पर कार्रवाई के लिए जुटी हुई है। पुलिस की यह सक्रियता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर के उस निर्देश के बाद बढ़ी है जिसमे उन्होंने अपने मातहतों को स्पष्ट कर दिया था कि हर अवैध कार्यो के विरूद्ध वे पूरी निष्ठा व लगन से तत्परतापूर्वक कार्रवाई करें। अवैध कार्य व अपराधी चाहे जो भी पुलिस की नजरो से बचने नहीं चाहिए। कप्तान के इस निर्देश पर जिले की पुलिस भी अपने मूल काम मे सक्रियता के साथ लगी हुई है। पिछले दिनों जिले की पुलिस ने
रमकोला क्षेत्र के ग्राम खोड़ जंगल से जहां 9 अंतर्राज्जीय जुआडियों को जंगल में रेड मारकर धर दबोचा था। जिनके पास से साढ़े 6 लाख रुपये बरामद किए गए थे। वहीं बीते गुरुवार की रात धनेशपुर से पुलिस ने 6 जुआंरियो को पत्ते फेंटते रंगे हाथों पकड़ा है। जिनके पास से करीब 93 हजार रुपये, मोबाईल व बाइक जप्त किया गया है। बताया गया है कि कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम धनेशपुर में जुआड़ी हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है।सूचना से एसएसपी को अवगत कराए जाने पर उन्होंने पूर्ण सावधानी के साथ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा ग्राम धनेशपुर में घेराबंदी कर 6 जुआड़ी जिनमे गनपत 30 वर्ष ग्राम शिवपुर, संकलित साहू 34 वर्ष ग्राम उमापुर, बाबुनाथ कुशवाहा 45 वर्ष ग्राम भुनेश्वरपुर, श्यामले राजवाड़े 33 वर्ष ग्राम मांजा सभी थाना रामानुजनगर, ज्ञानेन्द्र साहू 35 वर्ष ग्राम खाड़ा, थाना पटना, जिला कोरिया, विवेक मिश्रा पिता बालमिकी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम महलपारा, थाना बैकुण्ठपुर, जिला कोरिया को जुआ खेलते रंगे हाथों धर दबोचा, जुआड़ियों के पास व जुआ फड़ से 92970 रूपये जप्त किया गया। मौके से जुआड़ियों के 5 नग मोबाईल, 3 नग मोटर सायकल भी जप्त किया गया है। मामले में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व सीएसपी एस.एस.पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर की पुलिस टीम के द्वारा की गई।

Spread the love