अंबिकापुर। कोतवाली थाना अंतर्गत कार का किराया मांगने गए लोगों से मारपीट व कार में तोडफ़ोड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है। दूसरे पक्ष ने भी कार चालक सहित दो अन्य के विरूद्ध गालीगलौज व मारपीट का मामला दर्ज कराया है।
कांतिप्रकाशपुर लुचकी निवासी रवि पाण्डेय ने पुलिस को बताया है कि 24 दिसम्बर को रात 8 बजे वह अपने होंडा कार क्रमांक सीजी 04 एचक्यू 6959 से गाड़ी का किराया मांगने रोहित के घर कांतिप्रकाशपुर गया था। इसी बात को लेकर राकेश, बाबु यादव, मद्रासी गाली-गलौज करने लगे। गाली देने से मना करने पर जान से मारने की धमकी देकर सभी हाथ-मुक्का से मारपीट करने लगे। मारपीट में उसके दोनों पैर, बाएं हाथ में चोंट आई है। मारपीट करने के बाद तीनों मिलकर लाठी, डण्डा से कार में तोड़-फोड़ की घटना को अंजाम दिए। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध बीएनएस की धारा 115(2), 296, 3(5), 324(4), 351(3) का मामला दर्ज किया है।
दूसरा पक्ष भी पहुंचा थाने
कांतिप्रकाशपुर लुचकी निवासी राकेश सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि 24 दिसम्बर को रात 8 बजे रवि पाण्डेय, मोहन पाण्डेय व ननका पाण्डेय गाड़ी का किराया मांगने रोहित के पास आए थे। इन्हे वह बोला कि रोहित इन्दरवार बाद में पैसा दे देगा, इसी बात को लेकर तीनों उसके साथ गाली-गलौज् करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने लगे। इस दौरान सुजित सिंह बीच-बचाव करने लगा तो उसके साथ भी तीनों मारपीट किए। रिपोर्ट पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरूद्ध बीएनएस की धारा 115(2), 296, 3(5) व 351(3) का मामला दर्ज कर लिया है।

Spread the love