सुनी जवानों की समस्याएं निराकरण का दिया आश्वासन
सूरजपुर। जिले के एसएसपी पुलिसिंग व्यवस्था को और अधिक सुदृढ बनाने की दिशा में लगातार पुलिस के अधिकारी व जवानों के बीच जाकर उन्हें बेहतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित कर हौसला अफजाई कर रहे है। वहीं जवानों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर उसके निराकरण की दिशा में भी सार्थक प्रयास कर रहे है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर विभिन्न थाना-चौकी क्षेत्र में फिर अनाचक रात्रि गश्त पर निकले और रात्रि गश्त कर रहे अधिकारी व जवानों के साथ गश्त कर उन्हें पूर्ण सजगता के साथ गश्त करने हेतु प्रोत्साहित किया। गश्त के दौरान अपने बीच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पाकर जवान उत्साहित दिखे। रात्रि में कई थाना-चौकी क्षेत्र में जाकर जवानों की सतर्कता को भी चेक जांचा। एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने मंगलवार, 24 दिसम्बर 2024 को थाना प्रतापपुर, चंदौरा, विश्रामपुर चौकी रेवटी क्षेत्र में रात्रि गश्त कर रहे अधिकारी व जवानों के बीच पहुंचे और उनके साथ पैदल गश्त कर जवानों से दैनिक ड्यूटी सहित थाना क्षेत्र की गतिविधियों और उनकी गुजारिश के बारे में पूछा। रात्रि गश्त में अपने साथ एसएसपी को गश्त करता देख और गुजारिश को पूछे जाने से जवान काफी उत्साहित दिखे और सजगता के साथ रात्रि गश्त पर लगे रहे। इस दौरान एसएसपी ने जवानों को कहा कि आपकी समस्या का निराकरण करना मेरी जिम्मेदारी है, उन्होंने जवानों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और सहानुभूतिपूर्वक समाधान का आश्वासन दिया। एसएसपी का यह पहल जवानों के बीच बेहतर समन्वय और विश्वास स्थापित करने तथा उत्कृष्ट कार्य कराने की दिशा में सार्थक कदम है।